22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL: मेंटर के लिए गौतम गंभीर की जगह इस पूर्व स्टार पर दांव लगाना चाहता है केकेआर

IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स गौतम गंभीर के बाहर जाने के बाद एक नये मेंटर की तलाश में है. गंभीर को हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया का चीफ कोच नियुक्त किया है. इस साल गंभीर आइ्रपीएल में केकेआर के मेंटर थे और उन्होंने टीम को खिताब दिलाई थी.

IPL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसी हफ्ते पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का चीफ कोच नियुक्त किया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया. उन्होंने कोच रहते भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया. गंभीर ने द्रविड़ की जगह ले ली है और उनका पहला असाइनमेंट टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा होगा. गंभीर के चीफ कोच बनने से आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. गंभीर 2024 सीजन में टीम के मेंटर थे और उन्होंने टीम को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. केकेआर को अब एक ऐसे ही मेंटोर की तलाश है.

जैक्स कैलिस को मेंटर बना सकता है केकेआर

ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर भी टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में गौतम गंभीर के साथ शामिल हो सकते हैं. इस वजह से केकेआर 2025 सीजन के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करना चाह रहा है. एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि केकेआर चीफ कोच के लिए राहुल द्रविड़ से संपर्क कर रहा है. साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि केकेआर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जैक्स कैलिस को टीम का मेंटर बना सकता है.

T20I टीम में कौन लेगा Ravindra Jadeja की जगह, स्टार ऑलराउंडर ने दिया जवाब

T20 World Cup 2024 विजेता टीम के सदस्य रहे युजवेंद्र चहल को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने किया सम्मानित

कभी केकेआर के लिए खेलते थे कैलिस

कैलिस अपने खेल के दिनों में केकेआर का हिस्सा थे. एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. कैलिस 2015 सीजन में केकेआर के बल्लेबाजी सलाहकार भी थे और ट्रेवर बेलिस के इंग्लैंड के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालने के बाद उन्हें मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. कैलिस 2019 तक चार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए केकेआर के मुख्य कोच थे. उसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम में शामिल हो गए.

गंभीर की जगह ले सकते हैं कैलिस

गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम में मुख्य कोच के रूप में शामिल होने के बाद कैलिस केकेआर के कोचिंग सेटअप में वापसी कर सकते हैं. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका नाम अभी चर्चा में है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रैंचाइजी गंभीर के प्रतिस्थापन की तलाश में है. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम भी चर्चा में है, जिन्होंने 2019 में केकेआर को कोचिंग दी थी. हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वैसे भी आईपीएल के अगले सीजन में अभी काफी समय बाकी है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel