IPL 2025 Sunil Narine Record: सुनील नरेन केकेआर के सबसे पुराने साथियों में से हैं. उन्होंने 13 साल से इस टीम की कमान संभालते हुए ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अनुभवी स्पिनर ने पुरुषों की टी20 क्रिकेट में एक ही टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ने दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दो अहम विकेट झटकते हुए अपने विकेटों की संख्या 210 कर ली.
इस प्रदर्शन के साथ ही सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 198 मैचों में 210 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के समित पटेल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट लिए थे.
टी20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- सुनील नरेन – 210 विकेट (KKR के लिए)
- समित पटेल – 208 विकेट (नॉटिंघमशायर के लिए)
- क्रिस वुड – 199 विकेट (हैम्पशायर के लिए)
- लसिथ मलिंगा – 195 विकेट (मुंबई इंडियंस के लिए)
- डेविड पेन – 193 विकेट (ग्लॉस्टरशायर के लिए)
सुनील नरेन, जो 2012 से KKR के साथ हैं, फ्रेंचाइजी की सफलता के मुख्य स्तंभों में से एक रहे हैं. अपनी मिस्ट्री स्पिन, किफायती गेंदबाजी और दबाव भरे पलों में विकेट निकालने की काबिलियत के लिए वे जाने जाते हैं. इस नए रिकॉर्ड के साथ उन्होंने खुद को टी20 प्रारूप के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में और मजबूती से स्थापित कर लिया है.
केकेआर बनाम एसआरएच मैच का हाल
वहीं इस मुकाबले में SRH के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के शतक और ट्रैविस हेड की अर्धशतकीय पारी ने हैदराबाद को 20 ओवर में 278/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया. यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. क्लासेन ने मौजूदा आईपीएल का सबसे तेज शतक भी लगाया, सिर्फ 37 गेंदों में. सुनील नरेन ने अभिषेक शर्मा को 32 (16) और ट्रैविस हेड को 76 (40) के स्कोर पर आउट किया. उन्होंने अपने चार ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. हालांकि केकेआर की लचर गेंदबाजी के बाद बल्लेबाज भी नहीं चल सके और पूरी टीम 168 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, IPL इतिहास में मैक्सवेल और रसेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका
गजब! PSL फाइनल में टॉस से मात्र 10 मिनट पहले इंग्लैंड से आया खिलाड़ी, हीरो बन टीम को दिला दी जीत
SRH और KKR का IPL 2025 सफर समाप्त, आखिरी मैच के बाद दोनों कप्तानों ने कही ये बातें