IPL 2025: आईपीएल में टीमों और खिलाड़ियों के रिश्ते सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहते, ये जुड़ाव दिल से होता है. कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनका असर टीम से जाते हुए भी बना रहता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला युजवेंद्र चहल और राजस्थान रॉयल्स के बीच. आईपीएल 2025 में चहल भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की जर्सी में नजर आ रहे हों, लेकिन राजस्थान रॉयल्स उन्हें भूला नहीं पा रही है. यही वजह रही कि टीम ने 24 घंटे के अंदर ही चहल को लेकर तीन सोशल मीडिया पोस्ट कर दिए.
सबसे पहले उसने 5 तारीख को मैच से पहले एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी टीम में न होने से उदास बच्चे के दिखाया गया. इस भावुक करने वाले वीडियो पर चहल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. Yuzvendra Chahal and Rajasthan Royals.
दूसरा वीडियो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ही आधिकारिक हैंडल से आया. जिसमें टीम के पुराने साथी युजवेंद्र चहल के साथ टीम के सह मालिक मनोज बडाले के साथ उनकी मुलाकात का वीडियो साझा किया गया.
उसके बाद फिर उसी दिन 6 अप्रैल को ही युजवेंद्र चहल को लेकर एक और पोस्ट आई. इसमें युजवेंद्र चहल के साथ टीम के पुराने दिन को याद करते हुए, मोमेंट को साझा किया गया था. राजस्थान रॉयल्स ने जब चहल को लेकर एक ही दिन में तीन पोस्ट किए, तो ऐसा लग कि टीम उन्हें अब भी याद करती है. चहल का अपना अंदाज, विकेट लेने का जश्न और गेम को पढ़ने की समझ उन्हें मैदान पर खास बनाती है.
10 लाख रुपये से इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर
युजवेंद्र चहल का आईपीएल सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा है. कभी मुंबई इंडियंस ने उन्हें महज़ 10 लाख रुपये में साइन किया था. फिर 2014 में वे आरसीबी से जुड़े और 2017 तक उसी बेस प्राइस पर खेलते रहे. 2018 में आरसीबी ने उन्हें 6 करोड़ में रिटेन किया. इसके बाद बंगलुरु ने उन्हें रिलीज कर दिया.
2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6.5 करोड़ में खरीदा और दो शानदार सीजन खेले. लेकिन अब, टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद, चहल की लोकप्रियता और अनुभव को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में रिकॉर्ड 18 करोड़ में खरीद लिया और इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए.
रिकॉर्ड्स की लंबी लिस्ट, लेकिन इस बार शुरुआत धीमी
चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 160 मैचों में उन्होंने 22.45 की औसत और 7.84 की इकॉनमी से कुल 205 विकेट झटके हैं. वे टी20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं. आईपीएल 2024 में चहल ने 200 विकेट का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया था. हालांकि, मौजूदा सीजन में अब तक उनका प्रदर्शन फीका रहा है. तीन मुकाबलों में उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिल पाया है. पंजाब का अब अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा, जो मंगलवार 8 अप्रैल को खेला जाएगा.
ओपनर और ऑलराउंडर के तौर पर किसको पसंद करते हैं धोनी? युवराज सिंह की इस मोमेंट को याद कर मचाई खलबली
खराब बॉलिंग के बाद दूसरा झटका, ईशांत शर्मा पर BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना, इस गलती की मिली सजा