19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RCB के सामने वानखेड़े की दीवार, क्या 10 साल का सूखा होगा समाप्त? लगातार मात दे रही MI

MI vs RCB Head to Head Record: IPL 2025 में ये दोनों टीमें 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. RCB इस सीजन में बेहतरीन लय में नजर आ रही है और 3 में से 2 मैच जीत चुकी है. वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस अब तक अपने 4 मुकाबलों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर पाई है. ऐसे में MI के सामने अपने घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर लौटने की बड़ी चुनौती होगी.

IPL 2025 MI vs RCB Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में जब भी मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है. दो बड़ी टीमों की टक्कर में क्रिकेट फैन्स को हर बार कुछ खास देखने को मिलता है. IPL 2025 में ये दोनों टीमें 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. RCB इस सीजन में बेहतरीन लय में नजर आ रही है और 3 में से 2 मैच जीत चुकी है. वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस अब तक अपने 4 मुकाबलों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर पाई है. ऐसे में MI के सामने अपने घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर लौटने की बड़ी चुनौती होगी. लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखें तो ये काम आसान नहीं लग रहा.

MI vs RCB हेड टू हेड आंकड़े

IPL के इतिहास में अब तक 33 बार ये दोनों टीमें आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें से MI ने 19 मुकाबले में जीत दर्ज की है, जबकि RCB ने 14 बार बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो RCB ने सबसे ज्यादा 235 रनों का स्कोरबोर्ड खड़ा किया था, जबकि न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो MI ने 111 रन बनाए हैं. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो RCB ने 3 और MI ने 2 मुकाबले में जीत दर्ज की है.

वानखेड़े में आरसीबी का सूखा जारी, 10 साल से नहीं मिली जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए वानखेड़े स्टेडियम एक ऐसा मैदान बन गया है, जो पिछले एक दशक से जीत के लिहाज से उन्हें सिर्फ निराशा ही दे रहा है. बेंगलुरु के फैन्स को उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम मुंबई इंडियंस को उसी के घर में हराकर इस सूखे को खत्म करेगी. लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी कह रहे हैं. दरअसल, आरसीबी को वानखेड़े में आखिरी जीत साल 2015 में मिली थी. उस मुकाबले में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने मिलकर ऐसी बल्लेबाजी की थी, जिसे आज भी याद किया जाता है. 10 मई 2015 को खेले गए उस मुकाबले में आरसीबी ने सिर्फ एक विकेट खोकर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

कोहली-डिविलियर्स की साझेदारी बनी थी इतिहास

एबी डिविलियर्स ने उस मैच में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 59 गेंदों में 133 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने 50 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. दोनों ने मिलकर 215 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी, जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बनी. लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज भी उस दिन उनके आगे बिल्कुल बेबस दिखे थे. मुंबई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जोर लगाया और 200 के करीब पहुँच गई, लेकिन अंत में उसे 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

छह लगातार हारे- क्या आज बदलेगी तस्वीर?

उस ऐतिहासिक जीत के बाद से आरसीबी ने वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए छह मुकाबलों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है. हर बार मुंबई ने उन्हें घर में शिकस्त दी है. आज जब फिर से दोनों टीमें वानखेड़े में आमने-सामने होंगी, तो रिकॉर्ड साफ तौर पर मुंबई के पक्ष में झुकता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- ‘100 पर्सेंट मजा आ रहा’, इस बदले हुए नियम से प्रसन्न हैं सिराज, कहा: मैंने स्टंप्स पर…

यह भी पढ़ें- सिराज ने ढहाई SRH की पारी, कातिलाना गेंदबाजी से बुमराह और जहीर खान की लिस्ट में हुए शुमार

MI vs RCB टीम का स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस (MI)– हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर.

रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु (RCB)– रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल नहीं हार्दिक पांड्या को भारत का अगला व्हाइट बॉल कप्तान होना चाहिए: कपिल देव, गिनाईं वजहें

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel