23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2024, KKR vs SRH: हैदराबाद ने केकेआर को दिया 209 रन का लक्ष्य, फिलिप और रसेल का अर्द्धशतक

IPL 2024, KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 209 रन का लक्ष्य दिया है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को कड़ी परीक्षा देनी होगी.

IPL 2024, KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने फिलिप सॉल्ट और आंद्रे रसेल की विस्फोटक अर्धशतक के दम पर कोलकाता ने इस सीजन का पहला 200 का आंकड़ा पार किया. सलामी बल्लेबाज विकेटकीपर फिलिप साल्ट ने 40 गेंद पर 54 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन-तीन चौके और छक्के लगाए. उसके बाद सुनील नारायण वेंकटेश अय्यर, कप्तान श्रेयस अय्यर, नितीश राणा सस्ते में आउट हो गए. रेयस अय्यर को जहां अपने प्रदर्शन से बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहिए था, वह दो गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए. टी नटराजन की गेंद पर कप्तान पैट कमिंस ने उनका शानदार कैच पकड़ा.

IPL 2024: रिंकू सिंह का चला बल्ला

फिलिप साल्ट एक छोर को थामे रहे और 14वें ओवर में आउट हुए जिस समय टीम का स्कोर 119/6 था. रमनदीप सिंह ने 17 गेंद पर 35 रनों की धमाकेदार पारी खेली. रमनदीप ने अपनी पारी में एक चौका और 4 छक्के लगाए. अब सबकी निगाहें रिंकू सिंह पर थी. रिंकू ने निराश नहीं किया और 15 गेंद पर 23 रनों की तेज पारी खेली. रिंकू सिंह के आउट होने के बाद ऑलराउंडर आंद्रे रसेल क्रीज पर आए. किसी को उम्मीद नहीं होगी कि वह ऐसी पारी खेलेंगे.

IPL 2024: आंद्रे रसेल ने खेले 64 रनों की नाबाद पारी

आंद्रे रसेल ने 25 गेंद पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाए. वह अंत तक नाबाद रहे. मिचेल स्टार ने भी 6 रनों का योगदान दिया. इस सीजन में पहली बार किसी टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया. केकेआर ने सात विकेट पर 208 रन बनाए. सनराइजर्स की ओर से टी नटराजन ने आच ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मयंक मार्कंडेय ने दो विकेट अपने नाम किए. पैट कमिंस को एक सफलता मिली.

IPL 2024: श्रेयस अय्यर को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर को किसी भी कीमत पर आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. अगर वह इसमें नाकाम रहते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा. सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 51 रन लुटाए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. मैक्रो जानसेन ने भी अपने तीन ओवर में 40 रन लुटाए. उन्हें भी एक भी सफलता नहीं मिली. शहबाज अहमद ने ओवर गेंदबाजी की और 14 रन लुटाए.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel