16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022 Weather Update: गुजरात और राजस्थान के मैच पर बारिश का खतरा, जानें वेदर अपडेट और पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में बारिश का खतरा है. कोलकाता में दिनभर और रात में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज गुजरात और राजस्थान का मैच है. यह मुकाबला रात आठ बजे शुरू होगा. मैच बाधित होने की स्थिति में सुपर ओवर से विजेता का फैसला किया जायेगा.

आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. गुजरात ने अपने लीग के 14 मुकाबलों में 20 में जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान भी नौ मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंचा है. संजू सैमसन राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं.

वेदर अपडेट

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में बारिश की पूरी संभावना है. इस सीजन के आईपीएल का पहला प्लेऑफ मैच है जो सबसे खराब स्थिति में ईडन गार्डन्स में होने वाला है. इसको रद्द भी किया जा सकता है क्योंकि कोलकाता में मंगलवार को पूरे दिन बारिश की संभावना है. AccuWeather के अनुसार, दिन में और फिर शाम को गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
बारिश बिगाड़ सकता है खेल

ईडन गार्डन का वाटर ड्रेनेज सिस्टम शानदार है, सीएबी ने पहले से ही पूरे मैदान को कवर किया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं हो सकता है. सुबह और दोपहर में दो घंटे से ज्यादा समय तक भारी बारिश होने की संभावना है और 58 प्रतिशत बादल छाए रहने का अनुमान है. यह रात तक रहने की उम्मीद है. आज का मुकाबला राज आठ बजे से शुरू होगा. बारिश की वजह से मैच बाधित होने की स्थिति में सुपर ओवर से विजेता घोषित किया जायेगा.

पिच रिपोर्ट

अगर बारिश खलनायक नहीं बनता है और पूरा मैच खेला जाता है तो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने का मौका मिलेगा. इस पिच पर कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गये हैं. आउटफिल्ड काफी तेज है. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आता है. दोनों पारियों में बड़े स्कोर बन सकते हैं. गेंदबाजों को, खासकर स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है. तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलता है, जो कभी-कभी टी-20 मुकाबलों में नुकसानदेह साबित होता है.

Also Read: IPL 2022: एम एस धोनी का आखिरी सीजन नहीं होगा आईपीएल 2022, खुद ही कर दिया बड़ा खुलासा
सुपर ओवर से हो सकता है विजेता का फैसला

आईपीएल के नये दिशा-निर्देशों के तहत अगर बारिश के कारण खेल बाधित होगा तो क्वालीफायर के मुकाबले का विनर सुपर ओवर से तय किया जायेगा. वहीं अगर एक भी ओवर का मैच नहीं हो पाया तो लीग के प्रदर्शन के आधार पर विजेता घोषित किया जायेगा. नये दिशा-निर्देशों के अनुसार मैच विलंब से भी शुरू किया जा सकता है. क्वालीफायर के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है, इसलिए आज ही मैच कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel