17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: एम एस धोनी ने टी-20 में बनाया यह शानदार रिकॉर्ड, रोहित शर्मा के साथ एलीट लिस्ट में हुए शामिल

महेंद्र सिंह धोनी ने आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी 350 टी-20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बन गये हैं. कुल मिलाकर धोनी ऐसे 19वें क्रिकेटर हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. इस लिस्ट में एक मात्र और भारतीय रोहित शर्मा हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 15वें सीजन में इस सीजन के अपने पहले गेम में तेज अर्धशतक और दूसरे मैच में 6 गेंदों में 16 रन की धमाकेदार पारी खेलकर वापसी की है. तीसरे गेम में, पंजाब किंग्स के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में धोनी ने मैदान पर पैर रखते ही अपने नाम एक शानदार टी-20 क्रिकेट रिकॉर्ड किया.

350 मुकाबला खेलने वाले दूसरे भारतीय बने

एम एस धोनी रविवार को 350 टी-20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं. इस एलीट सूची में शामिल होने वाले एकमात्र अन्य भारतीय मुंबई और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 372 टी-20 मुकाबले खेले हैं. इस सूची में शीर्ष पर वेस्टइंडीज के टी-20 क्रिकेट के महान कीरोन पोलार्ड हैं. धोनी इस सूची में जगह बनाने वाले 19वें क्रिकेटर हैं.

Also Read: RCB vs KKR: आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिनेश कार्तिक को बताया एमएस धोनी की तरह ‘कूल’
300 मैच में की है कप्तानी

उन्होंने अब तक 217 टी-20 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं. धोनी ने भारत के लिए 98 और शेष मुकाबले घरेलू प्रारूपों में खेले हैं. उन्होंने इनमें से 300 मुकाबलों में टीम की कप्तानी भी की, जो टी-20 क्रिकेट में अब तक किसी कप्तान का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. चेन्नई आज अपना तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ खेल रहा है. इस मैच में चेन्नई पहली जीत दर्ज करना चाहेगा.

चेन्नई को अब भी है जीत का इंतजार

चेन्नई अपने पहले गेम में कोलकाता नाइट राइडर्स और अपने दूसरे में लखनऊ सुपर जायंट्स से हारने के बाद इस सीजन में अपनी पहली जीत के लिए अब भी प्रयास में है. रवींद्र जडेजा ने रविवार को मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई ने अपनी एकादश में केवल एक बदलाव किया है. तुषार देशपांडे के स्थान पर क्रिस जॉर्डन को लाया गया है.

Also Read: IPL 2022: यहां देखें आईपीएल का अपडेटेड प्वाइंट टेबल, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी हैं आगे
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा.

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें