10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात होंगे 1100 से अधिक पुलिसकर्मी, ग्रीन कोरिडोर तैयार

आईपीएल खिलाड़ियों और स्टाफ को लाने ले जाने वाली बसों के लिये मुंबई पुलिस ग्रीन कोरिडोर देगी ताकि खिलाड़ी ट्रेफिक जाम में फंसने से बच जायें.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. अधिकतर मुकाबले मुंबई में खेले जाने हैं. लीग में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस का बड़ा अपडेट आया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा में 1100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

ग्रीन कोरिडोर में स्टेडियम जाएंगे खिलाड़ी

आईपीएल खिलाड़ियों और स्टाफ को लाने ले जाने वाली बसों के लिये मुंबई पुलिस ग्रीन कोरिडोर देगी ताकि खिलाड़ी ट्रेफिक जाम में फंसने से बच जायें. एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुंबई में मैचों के लिये 1100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे जिनमें ट्रेफिक पुलिस भी शामिल है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीम होटलों और स्टेडियम के बीच काफी दूरी है लिहाजा मुंबई पुलिस खिलाड़ियों की सुरक्षा और मैच की टाइमिंग को देखते हुए काफी एहतियात बरत रही है. उन्होंने कहा, ग्रीन कोरिडोर में हर टीम को पुलिस एस्कॉर्ट दिया जायेगा क्योंकि कुछ मैच ऐसे समय पर है जब ट्राफिक चरम पर रहता है. मुंबई में कई स्थानों पर निर्माण कार्य भी चल रहा है.

Also Read: IPL 2022: जानें कब, कहां, कैसे फ्री में देखें आईपीएल 2022 मैच की लाइवस्ट्रीमिंग

सुरक्षा में मुंबई पुलिस और वनी मुंबई पुलिस मिलकर करेगी काम

दक्षिण मुंबई और नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में 35 किलोमीटर की दूरी है. इसे देखते हुए मुंबई पुलिस और नवी मुंबई पुलिस मिलकर काम करेंगी ताकि खिलाड़ियों को असुविधा नहीं हो. वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम पर होने वाले मैचों के दौरान ट्रेफिक जाम से बचने के लिये खास उपाय किये गए हैं क्योंकि मरीन ड्राइव और चर्चगेट स्टेशन पास ही है.

दिल्ली कैपिटल्स की बस पर हमला

दिल्ली कैपिटल्स की टीम बस पर 16 मार्च को मुंबई में हमला हुआ था. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर खड़ी टीम बस पर हमला किया था. जिसमें बस को नुकसान हुई थी.

इन होटलों में ठहरें हैं फ्रेंचाइजी टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स टीम ट्रायडेंट होटल में और दिल्ली कैपिटल्स ताज पैलेस में ठहरी है. दोनों होटल दक्षिण मुंबई में है. गुजरात टाइटंस जे डब्ल्यू मेरियट में और केकेआर परेल के आईटीसी ग्रांड में रूकी है. लखनऊ टीम नवी मुंबई में ताज विवांता में और मुंबई इंडियंस बांद्रा कुर्ला परिसर के ट्रायडेंट में रूकी है. पंजाब किंग्स पोवई के होटल रेनेसां में, राजस्थान रॉयल्स सांताक्रूज के ग्रांड हयात में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में और सनराइजर्स हैदराबाद सहार के आईटीसी मराठा में ठहरी है.

आईपीएल के सारे लीग मैच मुंबई और पुणे में खेले जा रहे

आईपीएल 2022 के सारे लीग मुकाबले मुंबई और पुणे में हो रहे हैं. मौजूदा लीग में 10 टीमों के शामिल होने 65 दिनों में 70 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी 10 प्रतिभागी टीमें शहर के अलग अलग हिस्से में होटलों में ठहरी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel