20.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: केएल राहुल तेज खेलने की बजाय देर तक टिके रहना चाहते हैं, संजय मांजरेकर ने कह दी बड़ी बात

आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान केएल राहुल ने 58 गेंद पर 79 रन बनाये. लखनऊ के मैच हारने के बाद केएल राहुल की स्लो बल्लेबाजी की काफी आलोचना हो रही है. अब संजय मांजरेकर ने भी बड़ी बात कह दी है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गुरुवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाने के मामले में केएल राहुल काफी पीछे हैं. उन्होंने कहा कि कोच को ध्यान देना चाहिए कि राहुल तेजी से रन बनायें. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुधवार को आईपीएल 2022 एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद केएल राहुल की आलोचना हो रही है. इसी के बाद मांजरेकर की टिप्पणी आयी.

208 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायी लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 रनों से पिछड़ गया. केएल राहुल एलएसजी के शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने 58 गेंद पर 79 रन बनाये. राहुल अंत तक क्रीज पर रहने में नाकाम रहे. मध्य के ओवरों केएल राहुल रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे. एलएसजी कप्तान मैच के अंतिम ओवर में आउट हो गये. इसके बाद लखनऊ इस मैच में वापसी नहीं कर पायी.

Also Read: LSG vs RCB IPL 2022: केएल राहुल ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने
बीच के ओवरों में थमा रहा राहुल का बल्ला

केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत की और उन्होंने लखनऊ को पावरप्ले में 62 रन बनाने में मदद की. इस दौरान उन्होंने 17 गेंदों में 26 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद राहुल धीमा खेलने लगे और अगले 7 ओवरों में केवल एक चौका लगाया. इसकी वजह से रिक्वायर्ड रन रेट बढ़ता गया. एलएसजी बीच के सात ओवरों में सिर्फ 49 रन ही बना सकी. जबकि केएल राहुल और उनके साथी दीपक हुड्डा दोनों सेट थे.

संजय मांजरेकर ने कही यह बात

मांजरेकर ने कहा कि हर बार जब केएल राहुल ने बड़ा शॉट खेलने का फैसला किया, तो वह चूक गया. राहुल ने हेजलवुड के खिलाफ कुछ शानदार शॉट खेले. वह जब चाहे तब ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उसकी दृष्टिकोण है कि वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहते हैं. वह तेज खेलना नहीं चाहते. मांजरेकर ने कहा कि हमने बहुत सारे मैच देखे हैं जहां टीम को बहुत फायदा होता अगर केएल राहुल लंबे समय के बजाय तेज बल्लेबाजी करते.

Also Read: LSG vs RCB, IPL 2022: नो बॉल दिया तो अंपायर से भिड़ गये क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल, देखें VIDEO
केएल राहुल ने चार सीजन में बनाये 600 से ज्यादा रन

केएल राहुल हाल के दिनों में आईपीएल में लगातार रन बनाने वालों में से एक रहे हैं. वह पिछले 5 सत्रों में से 4 में 600 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं लेकिन उसका स्ट्राइक रेट चिंता का कारण रहा है. मांजरेकर ने कहा कि राहुल बल्लेबाजी इकाई में मुख्य व्यक्ति की भूमिका निभाने के लिए स्वभाव से अनुकूल नहीं हो सकते हैं, खासकर टी 20 क्रिकेट में. मांजरेकर ने कहा कि उनका इरादा सही है. वह अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहते हैं. लेकिन क्रीज पर टिके रहने के साथ-साथ रन भी बनाने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें