9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: उमरान मलिक को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं हरभजन सिंह, कहा- बुमराह के साथ करें बॉलिंग

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टीम में और इस साल के अंत में टी20 विश्व कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं.

टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की जमकर तारीफ की है. टर्बनेटर ने कहा, उमरान मलिक वो टीम इंडिया में देखना चाहते हैं. भज्जी ने उमरान को अपना पसंदीदा गेंदबाज भी बताया.

टी20 विश्व कप में बुमराह के साथ गेंदबाजी करें उमरान मलिक : भज्जी

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टीम में और इस साल के अंत में टी20 विश्व कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. हरभजन ने कहा, उमरान मलिक मेरा पसंदीदा गेंदबाज हैं, मैं उसे भारतीय टीम में देखना चाहता हूं क्योंकि वह शानदार गेंदबाज है. उन्होंने कहा, ऐसा कोई एक गेंदबाज बताओ जो 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है और देश के लिये नहीं खेल रहा. इसलिये मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा और इससे वह जहां से आया है, वहां से युवा भी खेल में आने के लिये प्रेरित होंगे. वह आईपीएल में जो कर रहा है, अविश्वसनीय है.

Also Read: IPL 2022 Points Table: गुजरात और लखनऊ ने किया टॉप टू पर कब्जा, चैंपियन टीमों का बेहद खराब प्रदर्शन

चयन समिति का हिस्सा होता तो उमरान होते टीम इंडिया में

हरभजन सिंह ने कहा, मैं नहीं जानता कि उसे चुना जायेगा या नहीं, लेकिन अगर मैं चयन समिति का हिस्सा होता तो मैं उसे शामिल करता. उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करनी चाहिए.

Also Read: Ranveer Singh IPL 2022: रोहित शर्मा ने जड़ा छक्का तो खुशी से उछल पड़े रणवीर सिंह, वायरल हो रहा ये VIDEO

उमरान मलिक ने अबतक मौजूदा आईपीएल में चटकाये 15 विकेट

मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेल रहे 22 वर्षीय उमरान मलिक लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक 15 विकेट झटके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel