14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020: हार के बाद भी दिल्ली के कैप्टन श्रेयस अय्यर को है अपने खिलाड़ियों पर गर्व, कही यह बात

IPL 2020 MI vs DC दुबई : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल (IPL 2020) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) से मिली हार के बाद कहा कि उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है क्योंकि फाइनल में पहुंचना छोटी उपलब्धि नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची और अय्यर ने कहा, ‘हम अब और मजबूत होकर वापसी करेंगे और कोशिश करेंगे कि हम ट्रॉफी जीत जाएं.'

IPL 2020 MI vs DC दुबई : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल (IPL 2020) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) से मिली हार के बाद कहा कि उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है क्योंकि फाइनल में पहुंचना छोटी उपलब्धि नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची और अय्यर ने कहा, ‘हम अब और मजबूत होकर वापसी करेंगे और कोशिश करेंगे कि हम ट्रॉफी जीत जाएं.’

अय्यर ने दूसरे स्थान पर रही टीम का 12 करोड़ 50 लाख रुपये का चेक लेने के बाद कहा, ‘आईपीएल हमेशा आपको हैरान करती है. यह लीग शायद सबसे कठिन लीग में से एक है. इस लीग में खेलने का अहसास अद्भुत है. यह शानदार सफर रहा. मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, फाइनल में पहुंचना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. यह शानदार उपलब्धि है. आईपीएल जीतना और ज्यादा बड़ा है – यह इससे एक कदम आगे है.

उन्होंने अपनी टीम के प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने पूरे सत्र में टीम का समर्थन किया. कोच रिकी पोंटिंग की प्रशंसा करते हुए अय्यर ने कहा, ‘मैंने कई बार जिक्र किया है, मैंने अभी तक जिन सबके साथ काम किया है, रिकी शायद सर्वश्रेष्ठ हैं. वह जितनी आजादी देते हैं, वह शानदार है. मुझे उनके साथ होना पसंद है. वह आत्मविश्वास से भरे कोच हैं, मैं उनका काफी सम्मान करता हूं. वह जिस तरह से बैठक करते हैं और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं, वह शानदार है.’

Also Read: IPL 2020 Final : सहवाग ने फाइनल से पहले ही बता दिया आईपीएल 2020 का चैंपियन कौन ?
क्या कहा रिकी पोंटिंग ने

दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस की टीम बेहतर टीम रही है, उन्होंने हमें चार बार हराया. हमने जैसा क्रिकेट खेला, उस पर मुझे काफी गर्व है. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं.’ अय्यर के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह शानदार युवा खिलाड़ी है, शानदार कप्तान और बेहतरीन इंसान. पिछले 12 महीनों में उसका दर्जा काफी बढ़ा है.’

मैन ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ट को ट्रॉफी और पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया जिन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट झटके. बोल्ट ने पॉवरप्ले में विकेट झटकने के बारे में कहा, ‘हां, कुछ दिन पॉवरप्ले पसंद हैं. दो महीने काफी अच्छे रहे. मैंने फ्रेंचाइजी के साथ काफी लुत्फ उठाया. खिताबी जीत दर्ज करना शानदार है. थोड़ी बहुत चोट लगती रही, लेकिन निश्चित रूप से मैं अपनी भूमिका निभाने के लिए क्रीज पर होना चाहता था.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें