11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 Record : विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Indian Premier League 2020, ipl 2020 Record, Virat Kohli, score 9000 runs in T20 cricket, first Indian player, Rohit Sharma टीम इंडिया और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर में एक और बड़ा कारनामा किया है. कोहली ने टी20 में अपना 9000 रन पूरा कर लिया है.

Indian Premier League 2020 : टीम इंडिया और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने क्रिकेट कैरियर में एक और बड़ा कारनामा किया है. कोहली ने टी20 में अपना 9000 रन पूरा कर लिया है. ऐसा करने वाले कोहली पहले भारतीय भी बन गये हैं. हालांकि कोहली के ठीक पीछे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 रन बनाते ही कोहली ने इतिहास रचा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली ने जैसे ही 10 रन बनाये, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच डाला. कोहली ने हर्षल पटेल की गेंद पर चौका जमाकर इस बड़े मुकाम को हासिल किया. कोहली ने 9 हजार रन 286 मैचों की 271 पारियों में पूरा किया.

कोहली के ठीक पीछे हैं रोहित शर्मा

टी20 में 9 हजार रन के आंकड़े को कोहली के बाद रोहित शर्मा इसी आईपीएल टूर्नामेंट में हासिल कर सकते हैं. रोहित शर्मा 330 मैचों की 320 पारियों में अब तक 8818 रन बना लिये हैं. हिटमैन अपने 9000 रन से केवल 112 रन पीछे हैं. अगर रोहित 112 रन बना लेते हैं, तो वो विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी सुरेश रैना हैं. उन्होंने 319 मैचों की 303 पारियों में 8392 रन बनाये हैं. हालांकि रैना के 9000 रन पूरे करने में अब काफी मुश्किलें हो सकती हैं, क्योंकि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चूके हैं और निजी कारणों से वो इसबार आईपीएल से अपना नाम भी वापस ले लिया है.

टी20 में क्रिस गेल के नाम सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड

टी20 में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने अब तक 404 मैचों में 13296 रन बनाये हैं. इस बार वो किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे हैं.

आईपीएल में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड कोहली के नाम

आईपीएल में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने 182 मैचा में अब तक 5526 रन बना लिये हैं. कोहली के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं सुरेश रैना. रैना ने आईपीएल में 5368 रन बनाये हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिसने 193 मैचों में 5074 रन बनाये हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें