25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GT vs LSG, IPL 2022: मैच से पहले जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, वेदर अपडेट और पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2022 की दो नयी टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज पहला मुकाबला खेला जायेगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में है, जबकि केएल राहुल लखनऊ के कप्तान हैं.

आईपीएल 2022 में आज दो नयी टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. अब हुए तीन मुकाबलों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों की जीत हुई है. ऐसे में इस मैच में भी टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. वानखेड़े स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग पिच है, ऐसे में दोनों टीमों की ओर से बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है.

केएल राहुल करेंगे लखनऊ की कप्तानी

केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स को मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर और क्विंटन डी कॉक सहित अपने कुछ प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की कमी खलेगी. उनकी गैरमौजूदगी में दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस और एंड्रयू टाय के डेब्यू करने की संभावना है. मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई सहित उनके पास मजबूत भारतीय खिलाड़ियों का भी एक दल है.

Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान

दूसरी ओर, गुजरात टाइटन्स के पास केएल राहुल के साथी हार्दिक पांड्या होंगे जो उनके कप्तान होंगे. उनके पास लगभग हर दस्ते का सदस्य उपलब्ध होगा और यह उन्हें एक मजबूत टीम बनाने में मदद करेगा. राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी की विशेषता वाला उनका शक्तिशाली गेंदबाजी आक्रमण फोकस पर होगा. दोनों पक्ष टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीतने की कोशिश करेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अभिनव सदरंगानी, गुरकीरत सिंह मान, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और यश दयाल.

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, मनन वोहरा, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई और अंकित राजपूत.

Also Read: PBKS vs RCB, IPL 2022 : पंजाब किंग्स की विस्फोटक जीत, आरसीबी को 5 विकेट से रौंदा, चमके ओडियन
मुंबई का वेदर और पिच रिपोर्ट

मुंबई में 28 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस बीच, तापमान 27 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पिच की बात करें तो वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच से रन का पीछा करने वाले पक्ष का समर्थन करने की उम्मीद है. यहां पहली पारी का औसत 177 है. आम तौर पर, पिच बल्लेबाजों का समर्थन करती है, जिसमें तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में कुछ अतिरिक्त उछाल और स्विंग मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें