22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DC vs MI, IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की जीत या हार तय करेगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भाग्य

दिल्ली कैपिटल्स का लीग का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ शनिवार 21 मई को खेला जायेगा. इस मुकाबले में जीत हासिल कर दिल्ली प्लेऑफ में पहुंच सकती है. दिल्ली की जीत आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर कर देगी. वहीं अगर दिल्ली हार जाती है तो आरसीबी आराम से प्लेऑफ में जगह बना सकता है.

आईपीएल 2022 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टेबल टॉपर टाइटंस को हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है. आरसीबी ने लीग के 14 मुकाबलों में आठ में जीत दर्ज कर 16 अंक हासिल कर लिये हैं. इस समय टीम प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. दिल्ली ने 13 में से सात मुकाबले जीते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अंक 16 है, लेकिन नेट रन रेट के मामले में टीम काफी पीछे है. आरसीबी का नेट रन रेट निगेटिव में -0.253 है. जबकि 14 अंक हासिल कर चुके दिल्ली कैपिटल्स को नेट रन रेट 0.255 है. ऐसे में अगर दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस को हरा देता है तो दिल्ली के 16 अंक हो जायेंगे और वह अंक के मामले में आरसीबी के बराबर हो जायेगा. ऐसे में आरसीबी से बेहतर रनरेट के कारण दिल्ली प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जायेगा.

Also Read: IPL 2022 Schedule: अहमदाबाद में होगा आईपीएल का फाइनल, बीसीसीआई ने जारी किया प्लेऑफ का शेड्यूल
शनिवार को दिल्ली का मुकाबला मुंबई से

अब शनिवार को ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स का सामना जब रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस से होगा, तक दिल्ली हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी. दिल्ली की हार का मतलब है कि वह प्लेऑफ से बाहर हो जायेगी. वहीं, एक जीत दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है और आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर कर सकता है. मुंबई इंडियंस के पास खोने को कुछ भी नहीं है, वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है.

गुजरात और लखनऊ प्लेऑफ में

आईपीएल के प्लेऑफ में चार टीमें पहुंचती हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें पहले की क्वालीफाई कर चुकी है. गुजरात ने अपने 14 लीग मुकाबलों में से 10 में जीत दर्ज कर 20 अंक हासिल किये हैं. वहीं, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 मैच में नौ मुकाबले जीते हैं. लखनऊ ने 18 अंक हासिल कर प्लेऑफ में जगह बना ली है. तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है.

Also Read: IPL 2022: रविंद्र जडेजा आईपीएल छोड़कर लौटे घर, इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स को किया अनफॉलो
आज राजस्थान और चेन्नई का मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स से है. सीएसके प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. उसके लिए जीत या हार का कोई मतलब नहीं है. वहीं राजस्थान रॉयल्स आठ मुकाबले जीकर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. उसके जीत या हार का प्लेऑफ पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राजस्थान का नेट रन रेट भी 0.304 है. अगर दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचती भी है तो केवल आरसीबी के बाहर होने का खतरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें