10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ashwani Kumar: ऑटो के लिए Rs 30 लिए उधार, CSK, RR, KKR ने ठुकराया, MI ने दिया मौका तो लगा दी आग

Ashwani Kumar: मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में एक हीरा मिल गया है. 23 साल के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में ही मुंबई के लिए 4 विकेट चटकाकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने अजिंक्या रहाणे के रूप में अपने करियर का पहला विकेट लिया. इसके बाद रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

Ashwani Kumar: इंडियन प्रीमियर लीग छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का एक बड़ा मंच बन गया है. पिछले कई सीजन में इस कैश-रिच लीग ने कई युवा खिलाड़ियों को उभारा है. 2025 सीजन में सोमवार को भी एक ऐसा ही हीरा चमका तो सभी की आंखें चौंधिया गईं. जी हां, हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले अश्वनी कुमार की. पंजाब के इस 23 साल के तेज गेंदबाज ने वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने अपने डेब्यू की पहली ही गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर का रास्ता दिखा दिया. ये इतने पर ही नहीं रुके, कुमार ने तीन और बल्लेबाजों को आउट कर केकेआर की कमर तोड़ दी. Ashwani Kumar Story

मोहली के रहने वाले हैं अश्वनी कुमार

मोहाली के झंझेरी के युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और केकेआर को 116 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदे गए अश्वनी को आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत करने से पहले काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में अश्वनी के पिता ने बताया कि युवा तेज गेंदबाज कितना समर्पित है और अपने कौशल को निखारने के लिए अपना सबकुछ दे रहा है, चाहे इसके लिए उसे बारिश में या चिलचिलाती गर्मी में ही क्यों न रहना पड़े.

बारिश हो या धूप, कभी नहीं छोड़ी ट्रेनिंग

इंडियन एक्सप्रेस ने बातचीत में उनके पिता हरकेश कुमार ने कहा, ‘बारिश हो या तेज धूप, अश्वनी कभी भी मोहाली स्थित पीसीए या बाद में मुल्लांपुर स्थित नए स्टेडियम में जाने से नहीं हिचकिचाता था. कभी-कभी, वह साइकिल से पीसीए अकादमी जाता था या लिफ्ट लेता था या शेयर ऑटो में जाता था. मुझे याद है कि वह मुझसे 30 रुपये किराया लेता था और जब उन्हें मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा तो मुझे पता चला कि उनकी एक-एक पाई की कीमत है. आज प्रत्येक विकेट के बाद मैं उन दिनों के बारे में सोचता हूं जब वह अपनी ट्रेनिंग के बाद रात 10 बजे लौटता था और अगले दिन सुबह 5 बजे फिर से उठता था.’ Ashwani Kumar Struggle

सीएसके, केकेआर और राजस्थान ने नहीं दिया मौका

अश्विनी ने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स में कुछ असफल प्रयास किए, हमेशा जसप्रीत बुमराह और मिशेल स्टार्क को अपने आदर्श के रूप में देखा. इस तेज गेंदबाज को शायद ही पता था कि उन्हें आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह की जगह भरने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. उनके बड़े भाई शिव राणा ने कहा, ‘उसने आईपीएल टीमों के लिए ट्रायल में भाग लिया था, वह हमेशा जसप्रीत बुमराह और मिशेल स्टार्क जैसा बनना चाहता था. उनके दोस्त उनके लिए क्रिकेट गेंदें खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा करते थे. जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा, तो सबसे पहले उन्होंने हमारे गांव के पास की अकादमियों में क्रिकेट किट और गेंदें वितरित करवाईं. वह हमेशा मुझसे कहा करता था कि उनकी चाहत है कि बच्चे उनके नाम वाली जर्सी पहनें. और आज के प्रदर्शन से उन्होंने सुनिश्चित किया है कि बच्चे उनके नाम वाली जर्सी पहनेंगे.’

ये भी पढ़ें…

हार्दिक और रूमर्ड गर्लफ्रेंड जस्मीन का रिश्ता कंफर्म! मुंबई इंडियंस की परिवार वाली बस में सफर से अटकलें तेज, Video

कौन हैं अश्विनी कुमार, डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर अजिक्य रहाणे की निकाल दी हवा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel