IPL 2025 के आगमन के साथ यह साफ हो गया है कि यह टूर्नामेंट क्रिकेट से कहीं बढ़कर बन चुका है. न केवल यह भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए एक मंच प्रदान करता है, बल्कि विश्व क्रिकेट पर भी इसका गहरा प्रभाव है. क्रिकेट जगत के दिग्गजों का मानना है कि आईपीएल ने भारत को वैश्विक क्रिकेट में बड़ा मुकाम दिलाया है. 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के आगाज से पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के प्रभाव पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आईपीएल और इसके फ्रैंचाइजी मालिकों, नेतृत्व समूहों, और पूरे इकोसिस्टम ने भारत की सफेद गेंद क्रिकेट में दो प्रमुख जीत, टी20 विश्व कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
बालाजी ने आईपीएल के 18वें संस्करण से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “सिर्फ छह महीनों में भारत ने दो बड़े ICC खिताब जीते हैं और इसका बहुत सारा श्रेय टाटा आईपीएल को जाता है. इसके फ्रेंचाइजी मालिकों, नेतृत्व समूह और उनके द्वारा बनाए गए मजबूत इकोसिस्टम ने भारत को यह उपलब्धि दिलाई है. आईपीएल अब सिर्फ एक भारतीय टूर्नामेंट नहीं रह गया है. यह एक वैश्विक ब्रांड बन चुका है, जिसे दुनिया भर के लोग देखते हैं, फॉलो करते हैं और पसंद करते हैं. फॉर्मूला 1 और इंग्लिश प्रीमियर लीग की तरह ही, आईपीएल भी अब सबसे महत्वपूर्ण खेल आयोजनों में से एक बन चुका है.” Balaji credited IPL for India two ICC trophy in 6 months.
अपने आईपीएल करियर में 73 मैचों में 76 विकेट लेने वाले बालाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), KKR और पंजाब किंग्स (PBKS) जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपनी बातचीत के दौरान इस टूर्नामेंट की वैश्विक अहमियत पर जोर दिया. बालाजी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे एक खिलाड़ी, कोच और अब कमेंटेटर के रूप में उन्हें आईपीएल के विकास को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट द्विपक्षीय सीरीज और आईसीसी आयोजनों से बढ़कर अब एक वैश्विक खेल महोत्सव बन गया है. उन्होंने कहा, “मुझे आईपीएल की यात्रा को प्रत्यक्ष रूप से देखने का सौभाग्य मिला है. द्विपक्षीय सीरीज और ICC आयोजनों के शुरुआती दिनों से लेकर वैश्विक खेल घटना बनने तक, आईपीएल का उदय वास्तव में उल्लेखनीय रहा है.”
IPL प्रतिभाओं के लिए अवसरों का मंच
इसी दौरान भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने भी आईपीएल की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार रखे. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व करने वाले विहारी ने कहा कि यह टूर्नामेंट अपनी टैगलाइन- ‘जहां प्रतिभा अवसर से मिलती है’ को सही मायनों में प्रदर्शित किया है. हनुमा विहारी ने कहा, “अगर आप लीग के पहले सीजन से अब तक की यात्रा देखें, तो यह स्पष्ट होता है कि इसने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को न केवल भारत बल्कि विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने का अवसर दिया है. ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो घरेलू स्तर पर बहुत प्रसिद्ध नहीं थे, लेकिन आईपीएल के जरिए उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीमों में जगह बनाई और अपने सपने को साकार किया.”
IPL 2025 सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि एक त्यौहार
विहारी ने आगे कहा कि आईपीएल न केवल एक क्रिकेट लीग है, बल्कि यह अब एक त्यौहार का रूप ले चुका है. उन्होंने कहा, “आईपीएल अब केवल क्रिकेट नहीं है, बल्कि यह दो महीने तक चलने वाला नॉन-स्टॉप मनोरंजन है जो दुनियाभर के प्रशंसकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. पिछले सीजन का रोमांच अविश्वसनीय था, लेकिन इस साल, मुझे यकीन है कि यह और भी ज्यादा रोमांचक होगा. 18वां संस्करण हमेशा खास होता है और इस बार यह कई रिकॉर्ड तोड़ेगा, चाहे वह रन, विकेट या अन्य नए मील के पत्थर हों.”
IPL 2025 का पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें श्रेया घोषाल और करण औजला और दिशा पटानी समेत कई बॉलीवुड के कलाकारों के शिरकत करने की उम्मीद है. हालांकि इस मैच से पहले मौसम विभाग की चेतावनी फैंस को परेशान कर सकती है. IMD ने कोलकाता के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानी 22 मार्च को बारिश और तेज चमक के साथ आंधी भी चलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी से इतनी हुई कमाई कि बन गया तीसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज गिरेंगे, ऑलराउंडर को होगा नुकसान, कोच ने इन नियमों को ठहराया जिम्मेदार
इसे भी पढ़ें: क्या हार्दिक पांड्या खेलेंगे पहला मैच? IPL 2025 से पहले कप्तानों के मैच बैन नियम में हुआ बदलाव