30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पिछले साल जमकर हुई हूटिंग, फिर मिला दर्शकों का प्यार, हार्दिक पांड्या ने बताया कैसे ढाई महीने में बदल गया पूरा माहौल

IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 में दर्शकों की हूटिंग का सामना किया. वजह थी, रोहित को हटाकर उनको कप्तान बनाना. लेकिन हार्दिक ने हार नहीं मानी और दर्शकों का प्यार फिर से हासिल किया. उन्होंने 2025 के सीजन से पहले इस बारे में खुल कर बात की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL 2025: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उनके लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया. लेकिन वह मुश्किल परिस्थितियों में हार नहीं मानने के अपने जज्बे के कारण मैदान पर डटे रहे. पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद हार्दिक को दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत की टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आईपीएल के अगले सत्र की तैयारी में जुड़े इस ऑलराउंडर को उम्मीद है कि इस बार उन्हें मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों का प्यार मिलेगा.

हार्दिक ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के अगले सत्र से पहले जिओ हॉटस्टार से कहा, ‘‘मैं कभी हार नहीं मानता. मेरे करियर में कुछ ऐसे दौर भी आए जब मेरा ध्यान जीतने के बजाय खेल में बने रहने पर लगा था.’’ गुजरात टाइटन्स के साथ दो साल के सफल कार्यकाल के बाद मुंबई इंडियंस में वापसी करने वाले रोहित शर्मा की जगह कप्तान के रूप में हार्दिक को स्टेडियम में हूटिंग का सामना करना पड़ा था. Hardik Pandya on overcoming criticism of fans.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है क्रिकेट हमेशा मेरा सच्चा दोस्त बना रहेगा. मैंने खुद का समर्थन किया और जब मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई तो यह उससे भी ज्यादा था जितना मैंने सोचा था.’’ हार्दिक ने आगे कहा, ‘‘इस छह महीने के समय में हमने विश्व कप जीता और स्वदेश लौटने पर जो प्यार और समर्थन मुझे मिला उससे मैं अभीभूत था. मेरे लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया था.’’ 31 वर्षीय खिलाड़ी को पूरा विश्वास था कि अगर वह पूरे लगन से अपना काम करते रहे तो मजबूत होकर वापसी करेंगे.

काम के प्रति ईमानदार रहा और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया

उन्होंने कहा, “छह महीने का वह दौर जब हमने विश्व कप जीता और फिर वापसी पर मुझे जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला- यह मेरे लिए पूरी तरह से बदलाव था. उस दौरान, मुझे पता था कि अगर मैं लगातार मेहनत करता रहा, अपने काम के प्रति ईमानदार रहा और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, तो मैं और मजबूत होकर उभरूंगा. मुझे नहीं पता था कि यह कब होगा, लेकिन जैसा कि वे कहते हैं, नियति ने अपनी योजना बना रखी थी और मेरे मामले में, ढाई महीने के भीतर सब कुछ बदल गया.”

भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलवाने में अहम भूमिका निभाई

आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद, जिसमें उन्होंने बिना किसी अर्धशतक के 13 पारियों में सिर्फ 216 रन बनाए और 35.18 की औसत से 11 विकेट लिए, हार्दिक ने टी20 विश्व कप (छह पारियों में 48.00 की औसत से 144 रन, एक अर्धशतक और 151 से अधिक की स्ट्राइक रेट और 17 से अधिक की औसत से 11 विकेट) और चैंपियंस ट्रॉफी (चार मैचों में 24.75 की औसत से 99 रन और 35 से अधिक की औसत से चार विकेट) में शानदार बदलाव किया, महत्वपूर्ण समय पर भारत के लिए कदम बढ़ाया, यहां तक ​​कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मैच विजयी ओवर भी डाला. पांड्या ने हाल ही में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के विजय अभियान में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी मुंबई

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के पिछले सत्र में अंतिम स्थान पर रही थी लेकिन हार्दिक का मानना है कि उनकी टीम इस बार काफी संतुलित है और वह चीजों को बदलने में सक्षम होगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लगभग 11 वर्ष से आईपीएल खेल रहा है तथा प्रत्येक सत्र आपके अंदर एक नई ऊर्जा और सकारात्मक भाव पैदा करता है. पिछला सत्र निश्चित तौर पर एक टीम के रूप में हमारे लिए चुनौती पूर्ण था लेकिन इससे हमें काफी अच्छी सीख मिली.’’

हार्दिक ने कहा कि टीम ने पिछली गलतियों का विश्लेषण किया और 2025 के लिए टीम तैयार करते समय उन पर काम किया. इस बार टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेली है. इससे टीम का संतुलन मजबूत हुआ है और इस बार के सत्र को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. हार्दिक ने भरोसा जताया कि इस बार टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को चेपक स्टेडियम में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी और पांच बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ करेगी.

ब्रैड हॉग ने मोहम्मद रिजवान का उड़ाया मजाक, Video देख लोग बोले इतनी बेइज्जती तो किसी की नहीं हुई

विराट कोहली का खुलासा, बताया किस गेंदबाज जिसकी तेजी से हैं परेशान, खेलने में होती है सबसे ज्यादा कठिनाई

बीयर कंपनी भी चलाते हैं ब्रेट ली, हाल ही में जुटाए थे 500,820,000 रुपये, अब हुआ ऐसा हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel