Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के क्रिकेटर और चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान रहे मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी का मजाक अक्सर बनाया जाता है. उनके इंटरव्यू स्किल पर पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गजों ने भी कमेंट किया है. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के इंटरव्यू स्किल की खिल्ली उड़ाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में हॉग ने किसी कंटेंट क्रिएटर का इंटरव्यू लिया, जिसमें उसे रिजवान के इंटरव्यू देने के अंदाज की नकल करते हुए देखा गया.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने हाल ही में पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के इंटरव्यू स्किल का मजाक उड़ाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में हॉग को रिजवान के इंटरव्यू देने के अंदाज की नकल करते हुए देखा गया, जिससे क्रिकेट फैंस के बीच यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो में हॉग विराट कोहली जैसे दिखने वाले एक कंटेंट क्रिएटर के साथ बात करते हैं, जिसमें वे उनसे पूछते हैं, कि आप विराट के बारे में क्या सोचते हैं, इस पर वह कहते हैं, “मैं और विराट एक तरह के हैं, विराट पानी पीते हैं, मैं भी पानी पीता हूं. वो भी खाना खाते हैं, मैं भी खाना खाता हूं. हम दोनों एक ही तरह हैं, कोई अंतर नहीं है. Brad Hogg Interview Mohammad Rizwan.
हॉग ने रिजवान के बात करने के अंदाज और उनकी बॉडी लैंग्वेज को ध्यान में रखते हुए मजाकिया इंटरव्यू लिया. इस वीडियो में रिजवान की तरह दिखने वाले व्यक्ति ने इंटरव्यू के दौरान की जाने वाली कुछ सामान्य बातों और उनके हाव-भाव का मजाक बनाया. हॉग ने ‘रिजवान’ से उनकी टीम स्ट्रेटजी के बारे में पूछा, इस पर रिजवान के फेमस जवाब, या तो विन है लर्न है को दोहराया गया. इस वीडियो के आखिरी हिस्से में तो ब्रैड हॉग ने ऐसा तंजिया प्रश्न पूछा; आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी है, जिसके जवाब में ‘रिजवान’ ने कहा कि हां पाकिस्तान में सभी लोग कहते हैं कि मेरी अंग्रेजी बहुत अच्छी है. Brad Hogg interview Virat Kohli Look alike.
हॉग के इस वीडियो पर क्रिकेट फैंस ने तेजी से प्रतिक्रिया दी है. कुछ फैंस ने इसे हंसी-मजाक के रूप में लिया, जबकि कुछ ने इसे अनुचित और अपमानजनक करार दिया. रिजवान के इंटरव्यू की शैली को लेकर पहले भी सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही है. रिजवान अपनी विनम्रता और मैदान पर शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हॉग के इस मजाक के बाद सोशल मीडिया पर रिजवान के समर्थकों और आलोचकों के बीच बहस छिड़ गई है.
हालांकि, अब तक मोहम्मद रिजवान या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हॉग का यह वीडियो क्रिकेट जगत में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, जिससे यह मामला और गर्मा सकता है. रिजवान ने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की बुरी दुर्गति के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे पर उन्हें टी20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. उनके साथ बाबर आजम को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. लेकिन इसी सीरीज के दूसरे हिस्से में होने वाली वनडे सीरीज में दोनों ही खिलाड़ी हिस्सा लेते दिखाई देंगे.
बीयर कंपनी भी चलाते हैं ब्रेट ली, हाल ही में जुटाए थे 500,820,000 रुपये, अब हुआ ऐसा हाल
युवराज सिंह से लफड़ा, भिड़ा वेस्टइंडीज का गेंदबाज, ब्रायन लारा को करना पड़ा बीच बचाव, Video