38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

GT vs PBKS: ऐसा रहा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के आंकड़े, देखें पिच और मौसम की रिपोर्ट

IPL 2025 GT vs PBKS: IPL 2025 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच में

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL 2025 GT vs PBKS: अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) सीजन के पहले मुकाबले की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. गुजरात टाइटन्स (GT) 25 मार्च को श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी. इस मुकाबले में जहां GT अपनी पिछली असफलताओं को भुलाकर नए जोश के साथ मैदान में उतरना चाहेगी, वहीं PBKS नए कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में एक नई शुरुआत करना चाहेगी.

GT vs PBKS पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अपनी बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों के लिए प्रसिद्ध है. जहां अक्सर उच्च स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस पिच पर उछाल देखने को मिलता है, जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने में आसानी होती है. इस मैदान पर स्पिनरों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- GT vs PBKS Head to Head Record: श्रेयस-गिल की होगी भिड़ंत, मैच से पहले जानें दोनों टीमों के आंकड़े

यह भी पढ़ें- DC vs LSG: इंपैक्ट बनकर आए आशुतोष ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, लखनऊ से छी मैच, बनाया महारिकॉर्ड

GT Vs PBKS नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के आंकड़े

  • कुल खेले गए मैच- 36
  • पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत- 15 मैच
  • दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत- 20 मैच
  • बेनतीजा मुकाबले- 1

स्टेडियम पर कुछ अहम रिकॉर्ड्स

  • सबसे बड़ा स्कोर- 233/3 (GT vs MI, IPL 2023 क्वालिफायर-2)
  • सबसे छोटा स्कोर- 89 (GT vs DC, IPL 2024)
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 172

स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  • सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- शुभमन गिल (GT)– 953 रन, 18 पारियों में
  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- मोहित शर्मा (GT)– 26 विकेट

GT Vs PBKS मौसम पूर्वानुमान

रिपोर्ट के अनुसार, पूरे मैच के दौरान आसमान साफ ​​रहने की संभावना है, जिससे बारिश के खलल डालने की कोई आशंका नहीं है. रात 11 बजे तक तापमान 37 डिग्री से गिरकर 31 डिग्री तक आ सकता है, जिससे गर्म लेकिन आदर्श परिस्थितियों में मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जाएंट्स की हार के तीन कारण, ऋषभ पंत ने खुद गिनाए, कहा- इसमें किस्मत…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel