23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोहली के 18 साल के जवाब में RCB खिलाड़ी उन्हें देना चाहते हैं IPL ट्रॉफी, पाटीदार ने कही ये बात

IPL 2025 Final: विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास पहला आईपीएल खिताब जीतने का शानदार मौका है. फाइनल में आरसीबी का सामना मंगलवार को पंजाब किंग्स से होने वाला है. पंजाब को क्वालीफायर वन में आरसीबी ने बुरी तरह हराया था. हालांकि पंजाब ने शानदार वापसी की और दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल का टिकट कटाया.

IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने सीनियर क्रिकेट करियर के 18 साल टीम को दिए हैं और वह बखूबी जानते हैं कि देश के महान क्रिकेटरों में शुमार इस स्टार बल्लेबाज के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतना कितना मायने रखता है. आरसीबी ने इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में तीन फाइनल खेले हैं जिसमें प्रत्येक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम खिताब का सूखा खत्म नहीं कर पाई. हालांकि इस बार आरसीबी ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. जिसने क्वालीफायर वन में पंजाब किंग्स को 101 के स्कोर पर रोक दिया था. Virat Kohli turns 18 RCB players want to give him the IPL trophy

फाइनल में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेगी आरसीबी

सोमवार को मैच से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या ‘कोहली फैक्टर’ हावी रहेगा तो पाटीदार ने कहा, ‘बिलकुल. मुझे लगता है कि उन्होंने आरसीबी और अंतरराष्ट्रीय टीम को भी बहुत साल दिए हैं. हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’ यह पूछने पर कि क्या सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर ध्यान देना हताशाजनक है जबकि आरसीबी टूर्नामेंट की सबसे प्रभावशाली टीमों से एक है तो पाटीदार ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए निराशाजनक है. हम इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि हम फाइनल में हैं. हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे. मैं हमेशा चीजों को सरल रखना पसंद करता हूं.’

कोहली फैक्टर है आरसीबी का मजबूत पक्ष

‘कोहली फैक्टर’ निश्चित रूप से आरसीबी के लिए मजबूत पक्ष है जिसने हमेशा दर्शकों का समर्थन दिलाया है, भले ही टीम घरेलू मैदान से बाहर खेल रही हो और पाटीदार ने भी कहा कि इसकी बदौलत उन्हें महसूस होता है कि वे अपने घरेलू मैदान में ही खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम जहां भी जाते हैं, पिछले कुछ वर्षों से दर्शकों के समर्थन और प्यार को देखकर हमें लगता है कि यह हमारे लिए घरेलू मैदान है.’ आरसीबी हालांकि ‘बिग हिटर’ टिम डेविड की उपलब्धता को लेकर चिंतित है जो ‘हैमस्ट्रिंग’ चोट के कारण पिछले दो मैच में नहीं खेले थे. पाटीदार ने कहा, ‘अभी तक हमें टिम डेविड के बारे में नहीं पता है। डॉक्टर मौजूद हैं और हमें आज शाम ही पता चलेगा.’

श्रेयस अय्यर को रोकना चाहेगा आरसीबी

पाटीदार के लिए खुद यह बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उन्हें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आरसीबी का कप्तान नियुक्त किया गया था जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पिछले साल आईपीएल खिताब दिला चुके हैं. आईपीएल इतिहास में अय्यर एकमात्र कप्तान हैं जो तीन विभिन्न फ्रेंचाइजी (दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और अब पंजाब किंग्स) को आईपीएल फाइनल में पहुंचा चुके हैं. पाटीदार ने कहा कि उनके लिए टीम के खिलाड़ियों के लिए अच्छा माहौल तैयार करना जरूरी होगा.

कप्तानी पर पाटीदार ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘अब तक मैंने इसका आनंद लिया है. मुझे लगता है कि यह खेल के कुछ महान कप्तानों, खेल के कुछ महान खिलाड़ियों और खेल के महान विदेशी खिलाड़ियों से सीखने का अच्छा मौका है. मेरे लिए यह सीखने का अच्छा मौका है और उनकी अलग सोच मुझे कप्तानी में मेरी काफी मदद कर रही है. मैंने हमेशा प्रत्येक खिलाड़ी के लिए मैदान के अंदर और बाहर अच्छा माहौल तैयार करने की कोशिश है, भले ही वो घरेलू खिलाड़ी हो या फिर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, सभी समान हैं. उन्हें ‘रिलैक्स’ और आत्मविश्वास से भरा महसूस होना चाहिए. मुझे लगता है कि यह मेरी सर्वश्रेष्ठ चीज है.’

ये भी पढ़ें…

श्रीलंका ने लगाया पेंच, सस्पेंड हुआ एशिया कप

मैक्सवेल के बाद हेनरिक क्लासेन ने किया संन्यास का ऐलान, एक दिन में 2 बड़े झटके

कौन होगा IPL 2025 चैंपियन? RCB या PBKS में किसका पलड़ा है भारी? फाइनल से पहले ऐसी है तैयारी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
Senior Sports and Business Journalist, More than 15 years experience in News Reporting and Desk in Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel