25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: इन 5 धुरंधर भारतीय खिलाड़ियों से उनकी टीमों ने ही किया किनारा, अब नीलामी में लगेगा महंगा दांव!

IPL 2022 Retention: आईपीएल के अगले सीजन के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया. अब उन्हें आईपीएल का हिस्सा बनने के लिए मेगा ऑक्शन का सहारा लेना होगा.

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है, उनके नामों की घोषणा कर दी गयी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन से पहले अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली, जबकि मुंबई इंडियन्स ने उम्मीद के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेनकिया. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम में आलराउंडर रविंद्र जडेजा के बाद रिटेन होने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी होंगे. वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनपर टीमों ने भरोसा नहीं जताया है.

1. शिखर धवन

शिखर धवन ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए तीन सीजन खेले और तीनों में उन्‍होंने 500 से ज्‍यादा रन का योगदान दिया. धवन की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने काफी सफलता हासिल की. धवन का फॉर्म इस समय चिंता का विषय बना हुआ है और उनकी उम्र भी रिटेन नहीं करने की वजह बना.

2. हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस फेंचाइजी इस बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. T20 World Cup 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में भी नहीं चुना गया था. हार्दिक के अलावा उनके भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को भी मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया है.

3. सुरैश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा सुरेश रैना (Suresh Raina) को न रिटेन करना एक चौंकाने वाला फैसला है. बता दें कि आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में शामिल सीएसके के लिए सुरेश रैना किसी भी प्लेयर से कम नहीं हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना चौथा स्थान पर हैं. बता दें सुरेश रैना ने अब तक कुल 205 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5528 रन बनाए हैं.

4. इशान किशन

इशान किशन – रांची के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के बारे में कहा जा रहा था कि इन्‍हें रिटेन किया जाएगा. मगर इशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल के मेगा ऑक्‍शन में अपना जलवा बिखेरेंगे. किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए कई बेहतरीन और यादगार पारियां खेली हैं. ये हो सकता है कि मुंबई की टीम इन्हे मेगा ऑक्शन में खरीद ले.

5. श्रेयस अय्यर

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपने नेतृत्‍व में खिताब के करीब पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिटेन नहीं किया गया. फ्रेंचाइजी के कप्तान ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्खिया को अपने साथ बरकरार रखा है. कंधे में चोट के बाद वापसी करते हुए दिल्ली की कप्तानी वापस नहीं मिलने के कारण स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर टीम को छोड़कर जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें