23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2021 CSK v DC : मैच से पहले श्रेयस अय्यर ने जारी किया टीम के नाम भावुक संदेश, कहा – डियर दिल्ली, देखें VIDEO

IPL 2021 Match 2, csk vs dc, injured, Shreyas Iyer, released emotional message, rishabh pant, delhi team आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में चेन्नई और दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब दोनों टीमें मैदान पर होंगी, तो सबसे अधिक नजरें दिल्ली के नये कप्तान ऋषभ पंत पर होगी. पंत आज चेन्नई के खिलाफ कप्तानी में डेब्यू करने वाले हैं.

आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में चेन्नई और दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब दोनों टीमें मैदान पर होंगी, तो सबसे अधिक नजरें दिल्ली के नये कप्तान ऋषभ पंत पर होगी. पंत आज चेन्नई के खिलाफ कप्तानी में डेब्यू करने वाले हैं.

पंत को दिल्ली के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद कप्तान बनाया गया है. पंत की कप्तानी को लेकर पूर्व क्रिकेटरों की अलग-अलग राय है. कुछ क्रिकेटरों का कहना है कि पंत आगे चलकर टीम इंडिया के भी कप्तान बन सकते हैं. तो गौतम गंभीर, अगरकर, कपिल देव जैसे पूर्व क्रिकेटरों का अनुमान है कि पंत को अभी काफी कुछ कप्तानी में वक्त गुजारना है. उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम के चैंपियन बनने की बहुत कम संभावना है.

बहरहाल चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर ने टीम के नाम खास मैसेज जारी किया है. श्रेयस ने टीम का उत्साह बढ़ाते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो मैसेज जारी किया है. 41 सेकंड के वीडियो में मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के अगुआई में दिल्ली की पूरी टीम अभ्यास करती नजर आ रही है. उसी में श्रेयस ने टीम का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वो टीम के सबसे बड़े प्रशंसक हैं.

Also Read: IPL 2021 Match 2 CSK v DC : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी, ऐसा रहा है रिकॉर्ड

उन्होंने अपने संदेश में कहा, डियर दिल्ली, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं आपका सबसे बड़ा शुभचिंतक हूं. उन्होंने आगे कहा, यह आसान नहीं होगा. हमने कड़ी मेहनत की है. हर गेंद और मैच में मैं आपका सपोर्ट करता रहूंगा. आगे श्रेयस ने टीम को मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी.

मालूम हो इंग्लैंड के खिलाफ मैच में फिल्डिंग करते हुए श्रेयस अय्यर चोटिल हो गये थे. जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2021 से बाहर होना पड़ा. श्रेयस अय्यर का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. श्रेयस ने अब तक 79 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 16 अर्धशतकों की मदद से कुल 2200 रन बनाये हैं. उनका स्ट्राइक रेट 126.07 का रहा है. अय्यर का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 96 रन है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel