IPL 2021, KKR vs RCB : आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2021 में धमाकेदार जीत दर्ज की. केकेआर ने विराट कोहली की अगुआई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हराकर दूसरे चरण की शुरुआत जीत के साथ की.
रसेल ने 9 रन पर 3 विकेट और चक्रवर्ती ने 13 रन पर तीन विकेट लेकर आरसीबी को 19 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया. लॉकी फर्ग्युसन ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किये. जवाब में केकेआर ने एक विकेट खोकर केवल 10 ओवर में 94 रन बनाकर मैच जीत लिया.
केकेआर ने आईपीएल की सबसे धमाकेदार जीत दर्ज की है. आईपीएल में गेंद शेष रहते हुए धमाकेदार जीत दर्ज करने के मामले में केकेआर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इस मामले में मुंबई इंडियंस टॉप पर है.
2008 में केकेआर के खिलाफ मुंबई ने 87 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया था. जबकि 2011 में केटीके ने राजस्थान के खिलाफ 76 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की थी. 2017 में पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ 73 गेंद शेष रहते मैच में जीत दर्ज किया था. 2018 में आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 71 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया था.
गिल और अय्यर ने दिलायी केकेआर को शानदार शुरुआत
गिल और अय्यर ने केकेआर को शानदार शुरुआत दिलायी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी बनी. गिल ने 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाये. गिल को युजवेंद्र चहल ने आउट किया. जबकि अपना पहला आईपीएल खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाये. गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये रसेल को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला.
आरसीबी ने आईपीएल में छठी बार बनाया सबसे कम स्कोर
आरसीबी ने आईपीएल में छठी बार अपना सबसे कम स्कोर बनाया. देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. केवल चार बल्लेबाजों ने दहाई के अंक को पार किया. पडिक्कल 22, भारत 16, मैक्सवेल 10 और हर्षल पटेल ने 12 रन बनाये. डिविलियर्स और हसरंगा ने तो अपना खाता भी नहीं खोला. पारी की शुरुआत करने आये कोहली केवल 5 रन बनाकर आउट हो गये.
2017 में केकेआर के खिलाफ ही आरसीबी 49 रन पर आउट हो गयी थी. उसके बाद राजस्थान के खिलाफ 2014 में 70, चेन्नई के खिलाफ 2019 में 70, केकेआर के खिलाफ 2008 में 82 और 2009 में चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की टीम 87 रन पर ढेर हो गयी थी.