ePaper

T20 World Cup: फाइनल को लेकर नर्वस होने की बजाय उत्साहित हैं बाबर आजम, बनाया खास प्लान

12 Nov, 2022 6:33 pm
विज्ञापन
T20 World Cup: फाइनल को लेकर नर्वस होने की बजाय उत्साहित हैं बाबर आजम, बनाया खास प्लान

रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होगी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पूर्व कप्तान इमरान खान के रिकॉर्ड की बराबरी करने से बस एक जीत दूर हैं. 1992 में पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

विज्ञापन
undefined

मेलबर्न : पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपने देश के महान क्रिकेटर इमरान खान की उपलब्धि की बराबरी करने से महज एक मैच दूर हैं और उनका कहना है कि वह इसके लिए ‘नर्वस होने के बजाय काफी उत्साहित’ हैं. पाकिस्तान की टीम रविवार को एमसीजी पर टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. बाबर ने शनिवार को कहा कि मैं नर्वस होने की बजाय उत्साहित ज्यादा हूं क्योंकि हमने अपने पिछले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.

undefined

कप्तान बाबर आजम ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि दबाव होता है लेकिन इसे सिर्फ आत्मविश्वास और खुद पर भरोसे से ही दबाया जा सकता है और अच्छे नतीजे के लिये यह जरूरी है कि प्रत्येक को ऐसा करना चाहिए. उन्होंने यह स्वीकार करने में हिचकिचाहट नहीं दिखायी कि शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ की चौकड़ी उनकी टीम की मजबूती है.

undefined

आजम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम काफी प्रतिस्पर्धी है, भारत के खिलाफ जीत से फाइनल में पहुंचना इसका सबूत है. हमारी रणनीति अपनी योजना पर अडिग रहना और अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को अपनी मजबूती के तौर पर इस्तेमाल करके फाइनल जीतने की होगी. बाबर के लिये 1992 (इमरान की कप्तानी में 50 ओवर के विश्व कप की विजेता टीम) की उपलब्धि की बराबरी करना सम्मान की बात होगा.

undefined

उन्होंने कहा कि हां, मेरा मानना है कि हम भले ही अच्छी शुरुआत नहीं कर सके हों लेकिन हमने शानदार लय से वापसी की. पिछले तीन-चार मैचों में पाकिस्तानी टीम व्यक्तिगत और टीम के स्तर पर काफी अच्छा खेली है. उन्होंने कहा कि हम इस उपलब्धि के लिये बहुत मेहनत कर रहे हैं. फाइनल में पहुंचना सपने के साकार होने जैसा लगता है. बाबर और उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान पहले छह ओवर में मिले मौकों का फायदा उठाना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करना मैच के लिये अहम होता है. यहां तक कि जब आप बल्लेबाजी करते हो तो आप आने वाले बल्लेबाजों के लिये अच्छी लय बनाना चाहते हो.

undefined

आजम ने कहा कि हम इस लय को बनाये रखने कोशिश करेंगे ताकि बेहतर प्रदर्शन करें. उन्होंने स्वीकार किया कि जब वह ग्रुप के लीग मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके तो वह काफी दबाव में थे. आजम ने कहा, ‘निश्चित रूप से जब आप अच्छा स्कोर नहीं बना रहे होते हो तो आप पर काफी दबाव बन जाता है. लेकिन मैं मध्यक्रम की तारीफ करना चाहूंगा, उन्होंने जिम्मेदारी उठायी और वो हासिल किया जो मैं और रिजवान नहीं कर पाये थे.’

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें