इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन इस बार यूएई में हो रहा है. 19 सितंबर से इसका आगाज होगा और नवंबर में हमें आईपीएल का नया चैंपियन मिलेगा. अभी मुंबई इंडियंस का खिताब पर कब्जा है. पिछले सीजन में काफी रोमांचक फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर मुंबई ने खिताब पर कब्जा जमाया था. अबतक मुंबई इंडियंस ने चार बार यानी 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताब पर कब्जा जमाया है.
809 करोड़ रुपये की है ब्रांड वैल्यू : रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर मुंबई इंडियंस खिताब को ललचाई नजरों से देख रही है. साल 2017 में मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू सौ मिलियन डॉलर को क्रॉस कर गयी थी. 2019 में मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 115 मिलियन डॉलर यानी 809 करोड़ रुपये थी. पिछले चार सीजन से किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू इतनी नहीं रही है, यह अधिकतम है. टीम के कोच महिला जयवर्द्धने हैं और सचिन तेंदुलकर मेंटर हैं, जिसके कारण टीम का हौसला बुलंद रहता है.
चेन्नई सुपर किंग्स से होगा कड़ा मुकाबला : मुंबई इंडियंस को आईपीएल में महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से कड़ी प्रतियोगिता मिलती है. मुंबई इंडियंस ने चार बार फाइनल का खिताब जीता है जिसमें से तीन बार उसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ है. वर्ष 2013 में मुंबई ने चेन्नई को 23 रन से हराया था. 2015 में चेन्नई को 41 रन से हराया. 2017 में पुणे को एक रन से हराया और 2019 में फिर चेन्नई को एक रन से हराया था.
Also Read: नौकरी के लिए अब केवल एक ही परीक्षा, कैबिनेट ने NRA को मंजूरी दी, जानिए कैसे ली जाएगी परीक्षा
किनपर रहेगी नजर : हिटमैन रोहित शर्मा टीम की बागडोर संभालते हैं और उनके बैटिंग रिकॉर्ड से क्रिकेटप्रेमी भलीभांति परिचित हैं. उनके अतिरिक्त जिनपर इस सीजन में नजर रहेगी वे हैं. रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अनमोलप्रीत सिंह. अंकुल रॉय आलराउंडर हैं, जिनपर सबकी नजर रहेगी.
कोविड 19 महामारी के कारण इस बार आईपीएल के आयोजन में बहुत देरी हो गयी है और अंतत: यह टूर्नामेंट भारत से बाहर यूएई में आयोजित किया जा रहा है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए खिलाड़ियों के लिए कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है. साथ ही उनके लिए कई तरह के गाइडलाइन भी जारी किये गये हैं.
Posted By : Rajneesh Anand