13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: हरभजन सिंह ने पहले ही कहा था- रविचंद्रन अश्विन का वक्त खत्म, ‘कुलचा’ को उतारे टीम इंडिया

बीसीसीआई ने आर अश्विन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दिया है. उनकी जगह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में शामिल किया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें एक बार फिर से दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को सीमित ओवर की सीरीज से बाहर कर दिया है.

बीसीसीआई ने फिर से टीम में दिया कुलचा को जगह

बीसीसीआई ने आर अश्विन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दिया है. उनकी जगह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में शामिल किया है.

Also Read: शिखर धवन ने गुस्से में पकड़ ली भुवनेश्वर कुमार की गर्दन, युजवेंद्र चहल देख रह गये दंग, वीडियो वायरल

हरभजन सिंह ने कहा- आर अश्विन का वक्त खत्म

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की घोषणा से पहले ही कह दिया था, आर अश्विन का वक्त समाप्त हो चुका है. उन्होंने बीसीसीआई को सलाह दी थी कि एक बार फिर से कुलचा (युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव) को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा अश्विन एक चैंपियन गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि वनडे में टीम इंडिया को उनके विकल्प की तलाश करने का समय आ गया है. वनडे में बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं.

वनडे में एक बार फिर से दिखेगा कुलचा का जलवा

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम में जगह दी गयी है. यानी एक बार फिर से मैदान पर कुलचा (युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव) का जलवा दिखेगा. दोनों की जोड़ी ने टीम इंडिया को कई मौकों पर जीत दिलाया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें