19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: क्या बारिश में धुल जाएगा भारत-वेस्टइंडीज आखिरी T20 मुकाबला, देखें वेदर-पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI

भारत ने चौथे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 59 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ने 3-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. अब आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम अपना आत्मसम्मान करने उतरेगी तो वहीं भारतीय टीम सीरीज को 4-1 से जीतना चाहेगी.

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले जा रहे पांच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज फ्लोरिडा में खेला जाएगा. शनिवार को खेले गये चौथे टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 59 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ने 3-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. अब आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम अपना आत्मसम्मान करने उतरेगी तो वहीं भारतीय टीम सीरीज को 4-1 से जीतना चाहेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरु होगा. ऐसे में जानें कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल.

वेदर रिपोर्ट

मैच के दिन तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. हवा की गति 16 किमी/घंटा रहेगी. मौसम में 73% आर्द्रता होगी. मौसम विभाग के अनुसार, खेल के दौरान 8% बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: IND vs WI: रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

पिच रिपोर्ट

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है, शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर काम आ सकते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी.

सीरीज में भारत का शानदार प्रदर्शन

भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने सीरीज की शुरुआत पहले मैच को जीत कर की. जबकि दूसरा मैच मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने जीत कर सीरीज में बराबरी कर लिया. वहीं, भारत ने तीसरा मुकाबला जीत कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. रोहित शर्मा तीसरे मैच में चोटिल हुये थे लेकिन चौथे मैच में वह पूरी तरह फिट दिखे.

भारतीय प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज प्लेइंग 11

ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमान पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर डिवॉन थॉमस (विकेट कीपर), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रैक्स, अकील होसैन, अलजारी जोसफ, ओबेड मैककॉय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें