32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

India vs South Africa: कोरोना के मामले आने के बावजूद जारी रहेगी भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज, गाइडलाइन जारी

India vs South Africa सीरीज को लेकर नया कोरोना गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसमें भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आ जाये, दोनों टीमें आगामी टेस्ट और वनडे शृंखला जारी रखेंगी.

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संकट के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका (India tour of South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

लेकिन अब सीरीज को लेकर नया कोरोना गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा ने कहा कि बीसीसीआई और सीएसए ने आपस में मिलकर सहमति बनायी है कि भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आ जाये, दोनों टीमें आगामी टेस्ट और वनडे शृंखला जारी रखेंगी. साथ ही करीबी संपर्कों को कोरेंटिन में रहने के लिये बाध्य नहीं किया जायेगा.

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट शृंखला 26 दिसंबर से शुरू करेगी, जिसके बाद दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में तीन से सात जनवरी तक और तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जायेगा. टेस्ट शृंखला के बाद तीन मैचों की वनडे शृंखला खेली जायेगी जिसके मैच 19, 21 और 23 जनवरी को होंगे.

Also Read: India vs South Africa: भारत-दक्षिण अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों की नो एंट्री, जानें क्या है वजह

एक विशिष्ट सहमति है कि बीसीसीआई दौरे से तभी हट सकता है, अगर दक्षिण अफ्रीका में परिस्थितियां खराब हो जाती हैं जहां नया कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रॉन पाया गया था. पर एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी के भी हटने की संभावना नहीं है.

सीएसए ने बताया कि हमने भारत के साथ चर्चा की और एक प्रोटोकॉल पर सहमति बनायी. यह देखते हुए कि बायो-बबल के अंदर सभी का टीकाकरण हो चुका होगा तो अगर पॉजिटिव मामला सामने आता है और अगर उसकी स्थिति स्थिर है तो वह होटल के अंदर ही अलग रहेगा.

अगर कोई खिलाड़ी वायरस पॉजिटिव आता है तो संबंधित टीम के डॉक्टर खिलाड़ियों की देखभाल करेंगे. उन्होंने कहा, वे अपने संबंधित टीम डॉक्टर की देखरेख में रहेंगे. कोई भी संपर्क वाले खिलाड़ी खेलना और अभ्यास जारी रखेंगे तथा टीम के सभी सदस्यों की प्रतिदिन स्क्रीनिंग और कोरोना वायरस का टेस्ट किया जायेगा तथा दौरा योजना के अनुसार चलेगा.

रैपिड एंटीजन टेस्ट रोज किया जाएगा और दोनों टीमें पॉजिटिव मामले सामने आने से उत्पन्न होने वाली स्थिति के लिये तैयार हैं. यहां तक कि होटल के स्टाफ को भारतीय दल के पहुंचने से एक हफ्ता पहले बायो-बबल में रखा गया था.

भारत का दौरा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिये व्यावसायिक अधिकारों के लिहाज से काफी अहम है, इसके अलावा शृंखला के प्रसारण अधिकार से मिलने वाली बड़ी धन राशि भी है. भारतीय टीम सेंचुरियन में एक रिजॉर्ट में रह रही है जहां बायो-बबल के अंदर ही काफी खाली जगह है जिससे उनके परिवार बंद कमरों तक ही सीमित नहीं है जैसा कि पांच सितारा होटल में हुआ करता था. इस शृंखला के मैच दर्शकों के बिना ही खेले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें