21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs South Africa: भारत-दक्षिण अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों की नो एंट्री, जानें क्या है वजह

India tour of South Africa पहले टेस्ट में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

India tour of South Africa, 2021-22 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट (boxing day test) से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है पहले टेस्ट में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

यह फैसला कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका टिकट की बिक्री भी नहीं कर रहा है. अफ्रीका के साप्ताहिक अखबार ‘रेपोर्ट ‘के हवाले से खबर है कि कोरोना पाबंदियों के चलते सरकार ने 2000 प्रशंसकों को ही प्रवेश की अनुमति दी है जिसके कारण कुछ खास लोग ही स्टेडियम में मैच देख सकेंगे.

Also Read: India vs South Africa: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका ने लिया बड़ा फैसला, घरेलू शृंखला किया स्थगित

अभी तक तीन जनवरी से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री भी नहीं हो रही है. स्टेडियम के ट्विटर अकाउंट पर कहा गया, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.

Also Read: India vs South Africa: केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होंगे उपकप्तान, BCCI ने किया कन्फर्म

अभी स्पष्ट नहीं है कि दर्शकों को प्रवेश दिया जायेगा या नहीं. समय आने पर घोषणा की जायेगी. दक्षिण अफ्रीका में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. इसके चलते घरेलू टूर्नामेंट चार दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरिज के बाकी मैच स्थगित कर दिये गए.

भारतीय टीम 16 दिसंबर को यहां पहुंचने के बाद से रिसॉर्ट में रूकी है जो पूरा उसके लिये बुक है. तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा. गौरतलब है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले दक्षिण अफ्रीका में लगातार फैलता जा रहा है. संक्रमण के मामले को देखते हुए अफ्रीका ने घरेलू सीरीज को स्थगित कर दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel