India vs Pakistan: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ करारी हार के बाद दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खाने की आदतों पर निशाना साधा. टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अपने पहले दो मैच हारने के बाद ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. न्यूजीलैंड ने सोमवार को बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
प्लेट भर-भरकर केले खा रहे थे पाकिस्तानी खिलाड़ी
इस निराशाजनक अभियान ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी जैसे वरिष्ठ सितारे और अन्य आईसीसी आयोजन में एक बार फिर असफल रहे. अकरम ने बताया कि ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान केलों से भरी एक प्लेट सामने आई, जिससे उन्हें आश्चर्य हुआ. अकरम ने मैच के बाद के शो ‘ड्रेसिंग रूम’ में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह दूसरा या तीसरा ड्रिंक्स ब्रेक था. मैंने देखा कि खिलाड़ियों के खाने के लिए केले से भरी एक प्लेट बाहर आ रही थी. इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते और यह उनका आहार है अगर कप्तान इमरान खान होते तो वे सभी को पीट देते.’
‘डेलुलु ही सोलुलु है’, मोहम्मद रिजवान की गलतफहमी पर आकाश चोपड़ा का जवाब, समझ भी आएगा!
पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी खराब
अपने शानदार वनडे करियर के दौरान 502 विकेट लेने वाले महान तेज गेंदबाज ने पिछले पांच मैचों में खराब गेंदबाजी औसत के लिए पाकिस्तानी गेंदबाजों को लताड़ लगाई दावा किया कि यह औसत ओमान और अमेरिका से भी खराब है. उन्होंने कहा, ‘बस, बहुत हो गया. आपने उन्हें स्टार बना दिया है. पिछले पांच वनडे मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज 60 की औसत से 24 विकेट लेने में सफल रहे हैं. यानी प्रति विकेट 60 रन. हमारा औसत ओमान और अमेरिका से भी खराब है. वनडे खेलने वाली 14 टीमों में पाकिस्तान का गेंदबाजी औसत दूसरा सबसे खराब है.’
पीसीबी से कड़ी कार्रवाई की मांग
वसीम अकरम ने पीसीबी प्रमुख से चयन समिति और कप्तान को बुलाकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के चयन के संबंध में उनसे कड़े सवाल पूछने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘चेयरमैन साहब, कृपया कप्तान, चयन समिति और कोच को बुलाएं और उनसे पूछें कि उन्होंने किस तरह का चयन किया है. खुशदिल शाह और सलाम आगा क्या कभी विकेट लेने की स्थिति में दिखे? मैं हफ्तों से चिल्ला रहा हूं कि यह टीम अच्छी नहीं है, लेकिन चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने सबसे अच्छी टीम बनाई है.’
