मुख्य बातें
India vs Hong Kong, Asia Cup 2022 Highlights: भारत ने बुधवार को एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में हांगकांग को 40 रन से हराकर सुपर चार में प्रवेश किया. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. भारत ने ग्रुप चरण के दोनों मुकाबले जीत कर सुपर 4 में जगह बना ली है. हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट खोकर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में हांगकांग की टीम 5 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. भारत के लिए विराट कोहली और सूर्याकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया.
