14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS : विराट कोहली के बल्ले से 23 रन बनते ही टूट जाएगा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड

India vs Australia, Virat Kohli, breaking Sachin Tendulkar’s massive record, first batsman in the world, fastest 12 thousand runs in ODI, India vs Australia 3rd ODI ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया इस समय संघर्ष करती नजर आ रही है. लगातार दो मैच हारकर वनडे सीरीज गवां चूकी भारतीय टीम के सामने क्लीन स्वीप का खतरा मंडराने लगा है.

India vs Australia : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया इस समय संघर्ष करती नजर आ रही है. लगातार दो मैच हारकर वनडे सीरीज गवां चूकी भारतीय टीम के सामने क्लीन स्वीप का खतरा मंडराने लगा है.

आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की वनडे में पोल खुल चुकी है. टीम इंडिया खेल के सभी विभाग में कंगारुओं से पिछड़ती नजर आ रही है. न तो गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं और न ही बल्लेबाज. फील्डिंग में भरतीय खिलाड़ी आसान-आसान कैच छोड़ रहे हैं.

बहरहाल भले ही टीम इंडिया की हालत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब है, लेकिन दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाज माने जाने वाले कप्तान विराट कोहली एक बड़े रिकॉर्ड से बेहद करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में अगर कोहली 23 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. दरअसल विराट कोहली 23 रन बनाने के साथ ही वनडे में 12000 रन अपना पूरा कर लेंगे.

सबसे तेज 12 हजारी बनेंगे कोहली

विराट कोहली अगर तीसरे वनडे में 23 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वो सबसे तेज 12 हजारी बन जाएंगे. कोहली केवल 251 मैचों की 242वीं पारी में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने वनडे में 12 हजार रन 309 मैचों की 300 पारियों में बनाया था. उसके बाद रिकी पोंटिंग ने 323 मैचों की 314 पारियों में 12 हजार रन बनाया था. फिलहाल सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिसने 359 मैचों की 336 पारियों में यह उपलब्धि हासिल किया था.

12 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले कोहली हो जाएंगे 6ठे खिलाड़ी

विराट कोहली अगर तीसरे और आखिरी वनडे में 23 रन बनाते हैं कि वो 12 हजार रन या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 6ठे बल्लेबाज बन जाएंगे.

सचिन के सबसे अधिक शतक के रिकॉर्ड से कोहली केवल 6 शतक दूर

वनडे में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सचिन ने वनडे में 49 शतक बनाये हैं. कोहली का वनडे में अब 43 शतक हो चुका है और सचिन के रिकॉर्ड से केवल 6 शतक दूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें