13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs Australia तीसरे T20 मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 मैच मंगलवार, 28 नवंबर को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरे T20 मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 मैच मंगलवार, 28 नवंबर को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम आज अपना तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के मंसूबे से उतरेगी. तीसरे T20 मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 मैच: हेड टू हेड रिकॉर्ड

T20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 फॉर्मेट में कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से भारत ने कुल 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैचों में बाजी मारी है. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकाला है. अगर भारतीय टीम के घरेलू मैदान पर आंकड़ों की बात करें तो उसने कंगारुओं के विरुद्ध बढ़त बना रखी है. भारत ने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 12 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया को 4 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज अपना 13वां T20 मुकाबला खेलने के लिए गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी.

IND VS AUS 3RD T20: मौसम पूर्वानुमान

AccuWeather के अनुसार, 28 नवंबर को गुवाहाटी में दिन साफ रहने की उम्मीद है. भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे के आसपास खेल शुरू होने पर अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि खेल खत्म होने पर भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे के आसपास तापमान गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहां मौजूद सभी दर्शक एक बेहतरीन खेल का आनंद उठा पाएंगे.

IND VS AUS 3RD T20: पिच रिपोर्ट

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी है, लेकिन यहां खेले गए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा था. इस मैदान पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अक्टूबर 2022 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला गया था. जिस मुकाबले में 400 से अधिक रन बने थे.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • रुतुराज गायकवाड़

  • यशस्वी जायसवाल

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • तिलक वर्मा

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

  • रिंकू सिंह

  • वाशिंगटन सुंदर

  • अक्षर पटेल

  • अर्शदीप सिंह

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • मैथ्यू शॉर्ट

  • स्टीव स्मिथ

  • जोश इंग्लिस

  • एरॉन हार्डी

  • मार्कस स्टोइनिस

  • टिम डेविड

  • मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान)

  • सीन एबॉट

  • नाथन एलिस

  • जेसन बेहरेनडॉर्फ

  • एडम जाम्पा

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel