25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे T20 मैच से पहले जानें रायपुर के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बहार्ट बनाई हुई है. आज के मुकाबले में भारतीय टीम सीरीज में कब्जा करने के मंसूबे से उतरेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं रायपुर के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हर का समाना करना पड़ा था. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 57 गेंदों में 123 रन की पारी खेली थी. ऋतुराज की पारी के बदौलत भारत टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 223 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से कर लिया. आज के मुकाबले में भारतीय टीम सीरीज में कब्जा करने के मंसूबे से उतरेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं रायपुर के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IND VS AUS: पिच रिपोर्ट

रायपुर में 6 आईपीएल मैच और 8 चैंपियंस T20  लीग के मैच हो चुके हैं. किसी भी टीम ने यहां 200 का आंकडा पार नहीं किया है. यहां की पिच की मदद गेंदबाज को अधिक मिलती है. दूसरी पारी में यह पिच धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनरों को इस पिच से मदद मिलती है. ओस के चलते यहां चेज करना आसान रहता है, क्योंकि ओस के चलते गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है. चौथे मैच में टॉस अहम रोल अदा करेगा. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबर करने को देखेगी.

IND VS AUS: मौसम पूर्वानुमान

रायपुर में मौसम की स्थिति धुंधली और बहुत गर्म रहने वाली है. AccuWeather के मुताबिक, रायपुर में दिन में 4% और रात में 5% बारिश की संभावना है. शहर में आंधी-तूफान की कोई संभावना नहीं है. तापमान 31 डिग्री से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और दिन में उत्तर-पूर्व दिशा में लगभग 11 किमी/घंटा और रात में उत्तर-पूर्व दिशा में 9 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने की उम्मीद है. अगले 24 घंटे में 19 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. दिन के समय बादल छाए रहने की संभावना 6% और रात में 7% है.

पहली बार खेला जाएगा T20 मैच

बता दें कि रायपुर के मैदान पर अभी तक सिर्फ एक ODI मैच खेल गया है. उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने आसानी से 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था. इस मैदान पर आईपीएल और चैंपियंस टी-20 लीग के कई मैच हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें