10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Tour Of Sri Lanka: टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे राहुल द्रविड़, श्रीलंका दौरे पर भारत की कमान थामेंगे ‘दी वॉल’

India Tour Of Sri Lanka 2021: भारत और श्रीलंका (India vs Sri lanka) के बीच वनडे सीरीज के मैच 13, 16 और 19 जुलाई को खेले जाएंगे. इसके अलावा 22 से 27 जुलाई के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज आयोजित की जाएगी.

India Tour Of Sri Lanka 2021: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले कुछ महीने काफी अहम होने वाले हैं. एक तरफ भारत की एक टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरी टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए तैयार है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनेंगे. बता दें कि टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ जुलाई में 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख द्रविड़ भारत ‘ए’ और अंडर 19 टीमों के कोच रह चुके हैं.

बता दें कि भारत और श्रीलंका (India vs Sri lanka) के बीच वनडे सीरीज के मैच 13, 16 और 19 जुलाई को खेले जाएंगे. इसके अलावा 22 से 27 जुलाई के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज आयोजित की जाएगी. शेड्यूल के हिसाब से टीम इंडिया 7 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और उसके बाद वहां 7 दिनों के लिए क्वारेंटिन में रहेगी. श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबला 13 जुलाई से आरंभ होने वाला है. इस दौरे में इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है.

विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह श्रीलंका में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनके साथ, मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ-साथ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी श्रीलंका दौरे पर नहीं होंगे. वहीं श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया. आखिरी बार 2018 में हुआ एशिया कप जून में होना था, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के सीइओ ने घोषणा की कि उनके लिए टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है. डिसिल्वा ने कहा कि हालात के मद्देनजर जून में यह टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा. टूर्नामेंट पाक में होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से श्रीलंका शिफ्ट किया गया. टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे राहुल द्रविड़ तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

भारत बनाम श्रीलकां सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है

  • पहला वनडे – 13 जुलाई

  • दूसरा वनडे – 16 जुलाई

  • तीसरा वनडे – 19 जुलाई

  • तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच – 22 जुलाई

  • दूसरा मैच – 24 जुलाई और

  • तीसरा मैच – 27 जुलाई को होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel