20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 साल में पहली बार भारतीय क्रिकेट में हुआ ऐसा, अपने ही घर में इन दिग्गजों के बिना उतरी टीम इंडिया

India Play Without Ro-ko and Ash in Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरु होते ही भारत में क्रिकेट के नए युग का आरंभ हुआ है. 15 साल बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पहली नहीं दिखा विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन में से किसी भी एक खिलाड़ी का नाम.

India Play Without Ro-ko and Ash in Test: क्रिकेट एक ऐसा खेल जहां समय-समय पर बदलाव देखने को मिलते हैं. इस खेल के हर दौर में कुछ ऐसे खिलाड़ी होते है जिनके कारण वह युग याद रहता है. भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक अब ऐसा ही दौर है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के साथ नए युग की शुरुआत हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले डेढ़ दशक यानी 15 साल में पहली बार है जब भारतीय टीम मैदान पर दौर के तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बिना उतरी है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिछले 15 साल में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ था कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) में से कम से कम एक खिलाड़ी नहीं रहा हो. अगर देखा जाए तो नवंबर 2010 के बाद से लेकर अक्टूबर 2025 तक ऐसा कभी नहीं हुआ की भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट भारत की जमीन पर खेल रही हो और इन खिलाड़ियों में से एक भी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहा हो. 

तीनों दिग्गज के डेब्यू से पहले का मैच 

20 नवंबर 2010 को नागपुर में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला था. यह घरेलू धरती पर भारत के वो मैच था जिसमें विराट, रोहित और अश्विन में से एक भी खिलाड़ी नहीं था. तीनों ही खिलाड़ियों का डेब्यू इस मुकाबले के बाद हुआ है. 

15 सालों का रिकॉर्ड टूटा

विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने अपना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू साल 2011 में किया, जबकि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 2013 में एंट्री ली थी. इसके बाद से कोई भी ऐसा घरेलू टेस्ट मैच नहीं रहा जिसमें इनमें से कोई एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला हो. इस लंबी अवधि में भारतीय क्रिकेट ने एक दृढ़ संरचना बना ली थी, जिसमें ये तीनों नाम लगभग हमेशा से जुड़े रहे. लेकिन अब तीनों ही दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके है तो अब यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 में खेले गए उस टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, एम एस धोनी, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, श्रीसंत और प्रज्ञान ओझा थे. इन सभी 11 खिलाड़ियों में से दस खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, सिर्फ इशांत शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो अभी एक्टिव क्रिकेटर हैं. 

नए युग के खिलाड़ियों पर निगाह

2025 में अब जब विराट, रोहित और अश्विन टीम के साथ नहीं हैं तो इस बार घरेलू सीरीज में टीम पहली बार इन तीनों दिग्गजों के बिना उतरी. इसके साथ ही अब टीम इंडिया के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई है. जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर की भूमिका के लिए नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर का विकल्प है. वहीं गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव जैसे युवा खिलाड़ी टीम के साथ हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने लगाई ताबड़तोड़ फिफ्टी, बैटिंग का अंदाज देख फैंस को आई ऋषभ पंत की याद

कप्तान गिल ने रचा इतिहास, 47 साल बाद सुनील गवास्कर के क्लब में हुई एंट्री, रिकॉर्ड जान हो जाएंगे हैरान

धोनी फोन को… कैप्टन कूल को लेकर CSK के पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा, वजह जान हैरान रह जाएंगे

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel