IND W vs SA W Final: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार (2 नवंबर) को जब मैदान में उतरेगी, तो उसका लक्ष्य होगा भारत को पहली बार महिला वर्ल्ड कप (Women’s World Cup 2025) का खिताब दिलाना. इससे पहले भारत 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन दोनों बार खिताब हाथ से निकल गया. इस बार टीम इंडिया के पास अपने घरेलू मैदान पर इतिहास लिखने का बड़ा मौका है. फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका (India Women vs South Africa Women) से होगा, जो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम होगा, क्योंकि जो जीतेगी, वह क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ेगी. आईए जानते है मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और संभावित XI के बारे में.
बारिश डाल सकती है मैच पर असर
नवी मुंबई में शनिवार को साउथ अफ्रीका का अभ्यास बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. नवंबर में मुंबई में बारिश कम होती है, लेकिन इस बार मौसम ने सबको चौंका दिया है. रविवार को भी हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि, मैच को रिजर्व डे पर भी कराया जा सकता है, इसलिए फैंस को ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं. नवी मुंबई की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. आउटफील्ड तेज़ है और बाउंड्री भी छोटी है, इसलिए यह एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है. ओस का असर भी दिख सकता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला ले सकती है.
कहां देखें लाइव मुकाबला
महिला वनडे वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. दर्शक स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर मैच देख सकते हैं. वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए फैंस को जियोहॉटस्टार पर लाइव मैच देखने को मिलेगा.
फाइनल तक भारत का सफर
भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने लीग चरण में 7 में से 3 मैच जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं गंवाया था.
फाइनल तक साउथ अफ्रीका का सफर
वहीं साउथ अफ्रीका ने 7 में से 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अफ्रीकी टीम ने 125 रन से बड़ी जीत दर्ज की. दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में दिखाया है कि वे दबाव में भी शानदार खेल सकती हैं.
रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी
लीग चरण में भारत को साउथ अफ्रीका से हार मिली थी, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि भारत का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 34 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 20 जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 13, एक मैच बेनतीजा रहा. साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने कहा नॉकआउट मैच लीग चरण से बिल्कुल अलग होते हैं. ऐसे मैचों में खिलाड़ी कुछ खास कर दिखाते हैं. इस बयान से साफ है कि दोनों टीमें फाइनल में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोचिंग स्टाफ के सामने एक अहम फैसला यह होगा कि क्या राधा यादव की जगह ऑफ स्पिनर स्नेह राणा को शामिल किया जाए. स्नेह का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर रहा है और वे टीम को बल्लेबाजी में गहराई दे सकती हैं.
भारत की संभावित XI:
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर.
साउथ अफ्रीका की संभावित XI:
लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेके बॉश/मसाबाता क्लास, एनेरी डर्कसन, मारिजैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.
ये भी पढ़ें-
टीम को नई दिशा… इन शब्दों के साथ विलियमसन ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा, केन ने लिया संन्यास
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर किया क्लीन स्वीप, आखिरी वनडे में भी चटा दी धूल
‘म्यूजिकल चेयर खेलना बंद करो’, बैटिंग ऑर्डर में उलटफेर पर गौतम गंभीर को मिली कड़ी चेतावनी

