21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम को नई दिशा… इन शब्दों के साथ विलियमसन ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा, केन ने लिया संन्यास

Kane Williamson Retire from T20 Cricket: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अब टीम को नई दिशा देने का समय है. विलियमसन अब टेस्ट क्रिकेट और परिवार पर ध्यान केंद्रित करेंगे. उनका यह फैसला क्रिकेट जगत में “एक युग का अंत” माना जा रहा है.

Kane Williamson Retire from T20 Cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के महान कप्तान और भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने यह बड़ा फैसला न्यूजीलैंड टीम के भविष्य और आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को ध्यान में रखते हुए लिया है. विलियमसन ने कहा कि टीम को आगे बढ़ने के लिए स्पष्टता और नई दिशा की जरूरत है. उनका यह निर्णय क्रिकेट जगत के लिए एक भावुक पल लेकर आया है, क्योंकि वे न सिर्फ न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, बल्कि अपनी शांत स्वभाव और शानदार बल्लेबाजी के लिए भी दुनियाभर में सम्मानित हैं.

Kane Williamson के संन्यास की घोषणा 

केन विलियमसन ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कहते हुए कहा कि अब समय है कि टीम में नई सोच और नई ऊर्जा वाले खिलाड़ी आएं. उन्होंने कहा टीम को भविष्य के लिए स्पष्ट दिशा देने के लिए यह सही समय है. मुझे लगता है कि अब युवाओं को मौका देने का वक्त आ गया है ताकि वे अगले टी20 विश्व कप की तैयारी कर सकें. विलियमसन ने यह भी बताया कि यह फैसला अचानक नहीं था, बल्कि लंबे समय से सोच-विचार के बाद लिया गया निर्णय है. वे चाहते हैं कि टीम के चयनकर्ताओं और कोचिंग स्टाफ को आने वाले महीनों में एक स्थायी संयोजन तैयार करने में सुविधा मिले.

टी20 करियर के शानदार आंकड़े

विलियमसन का टी20 करियर आंकड़ों और उपलब्धियों से भरा हुआ है. उन्होंने 93 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2,575 रन बनाए हैं, उनका औसत लगभग 33 का रहा है और स्ट्राइक रेट 123 के आसपास रहा. वो 2021 के टी20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 85 रनों की पारी खेली थी. हालांकि न्यूजीलैंड को उस मुकाबले में हार मिली, लेकिन विलियमसन की वह पारी आज भी याद की जाती है. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं और टीम को लगातार दुनिया की शीर्ष टीमों में बनाए रखा.

अब ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर

केन विलियमसन ने यह साफ कर दिया है कि वह अभी वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान रेड-बॉल (टेस्ट) क्रिकेट पर रहेगा, क्योंकि यह फॉर्मेट उन्हें सबसे अधिक प्रेरित करता है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब वे अपने परिवार और बच्चों के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं. क्रिकेट न्यूजीलैंड (NZC) ने भी उनके फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि विलियमसन का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा. उनकी सादगी, संयम और नेतृत्व क्षमता ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को नई पहचान दी है.

विलियमसन के संन्यास से टीम पर असर

विलियमसन के जाने से न्यूजीलैंड की टी20 टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अब टीम में फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, और डैरिल मिशेल जैसे युवा खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी बढ़ेगी. कप्तान के रूप में उनकी जगह कौन लेगा, यह फिलहाल तय नहीं है, लेकिन कई नाम चर्चा में हैं. टीम प्रबंधन चाहता है कि विलियमसन के नेतृत्व में तैयार हुई टीम की एकजुटता और अनुशासन बरकरार रहे. विलियमसन ने खुद कहा कि वे हमेशा अपने देश के समर्थन में रहेंगे और युवा खिलाड़ियों की मदद करते रहेंगे. उनका यह रवैया दर्शाता है कि वे सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी एक सच्चे लीडर हैं.

ये भी पढ़ें-

मोहसिन नकवी से अब भी ट्रॉफी नहीं लेगा भारत, BCCI ने दिया बड़ा बयान

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर किया क्लीन स्वीप, आखिरी वनडे में भी चटा दी धूल

‘म्यूजिकल चेयर खेलना बंद करो’, बैटिंग ऑर्डर में उलटफेर पर गौतम गंभीर को मिली कड़ी चेतावनी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel