17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: ब्रेट ली तेज गेंदबाजों को आराम देने के पक्ष में नहीं, कहा- लगातार खेलते देखना चाहता हूं

शमी और जसप्रीत बुमराह की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला के लिये भी आराम दिया है जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का मानना है कि तेज गेंदबाजों को आराम नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा वो कार्यभार प्रबंधन नीति के पूरी तरह खिलाफ हैं. ली ने कहा, मैं इस आराम देने के नियम के खिलाफ हूं. मुझे गेंदबाजों को आराम देना पसंद नहीं है, मैं गेंदबाजों को प्रत्येक मैच खेलते देखना पसंद करूंगा.

दक्षिण अफ्रीका में मोहम्मद शमी को दी गयी थी आराम, भारत को उठाना पड़ा नुकसान

मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफेद गेंद की शृंखला में नहीं खेले जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. चयनकर्ताओं ने शमी और जसप्रीत बुमराह की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला के लिये भी आराम दिया है जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं.

चोटिल होने पर ही तेज गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए आराम: ब्रेट ली

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ली ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को सिर्फ तभी आराम दिया जाना चाहिए, जब उसे कोई चोट हो. ली ने कहा, अगर वे चोट से जूझ रहे हों तभी आराम देना ठीक है. लेकिन मैं तेज गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करते और हर वक्त खेलते हुए देखना चाहता हूं.

दक्षिण अफ्रीका में भारत की शर्मनाक हार पर क्या बोले ब्रेट ली

दक्षिण अफ्रीका में भारत की शर्मनाक हार के बारे में ब्रेट ली ने कहा, उन्हें लगता है कि यह उम्मीद के विपरीत रहा क्योंकि यह वही टीम थी जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी मांद में हराया था और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी 2-1 से बढ़त बना ली थी.

बीसीसीआई-विराट विवाद पर ब्रेट ली ने चुप्पी साध ली

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे में लगातार शृंखला गंवाना विराट कोहली के सभी प्रारूपों की कप्तानी से हटने और बीसीसीआई के साथ टकराव के विवाद के बाद हुआ. यह पूछने पर कि क्या मैदान के बाहर हुए विवाद का असर भारत के प्रदर्शन पर पड़ा तो ली ने इस पर चुप्पी बनाये रखना पसंद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें