IND vs WI Highlights, 2nd Test Day 3: पहली पारी में सिर्फ 248 रनों पर आउट होने के बाद, वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा गया. दूसरी पारी में भारत ने तीसरे दिन दो विकेट जल्दी निकाल लिए, लेकिन सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और साई होप की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया और अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक यह जोड़ी क्रीज पर है और दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 173 रन बना लिए हैं. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के सिर्फ 17 रन के स्कोर पर उन्होंने टैगेनरीन चंद्रपॉल का विकेट गंवा दिया. अपने एक सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद, एलिक अथानाजे और जॉन कैंपबेल ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन दोनों की साझेदारी केवल 18 रनों की रही. इसके बाद शाई होप क्रीज पर आए और कैंपबेल के साथ पारी को काफी आगे ले गए. दोनों ने मिलकर 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की, जो सीरीज में मेहमान टीम के लिए पहली बार इतनी बड़ी साझेदारी है. बुमराह के आने का भी दोनों बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने जबरदस्त धैर्य और जज्बा दिखाया. शाई होप ने 31 पारियों के बाद टेस्ट अर्धशतक बनाया, जबकि जॉन कैंपबेल अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. दोनों ने 138 रनों की साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल 173/2 पर समाप्त किया और अभी भी भारत के स्कोर से 97 रन पीछे है.
लेटेस्ट वीडियो
IND vs WI Highlights, 2nd Test Day 3: तीसरे दिन कैंपबेल और होप ने दिखाया दम, वेस्टइंडीज फिर भी भारत से 97 रन पीछे
IND vs WI Live Score, 2nd Test Day 3: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने 518 रन बनाए है. तीसरे दिन का खेल जारी है.
Modified date:
Modified date:
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
