22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से दी मात, जायसवाल और अश्विन ने किया कमाल

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार नजर आई. भारत की ओर से आर अश्विन ने मैच में कमाल करते हुए 12 विकेट झटके तो वहीं डेब्यू मैच में 171 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले जायसवाल मैन ऑफ द मैच बने.

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी हुई फेल

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दोनों पारी में फेल नजर आई. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम महज 130 रनों पर आल आउट हो गई. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में दो बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े भी पार नहीं कर सका. भारत के लिए गेंदबाजी में दूसरे इनिंग में भी आर अश्विन ने कमाल किया. अश्विन ने दूसरे इनिंग में शानदार बॉलिंग करत हुए 7 विकेट अपने नाम किया है. अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया.

डेब्यू में चमके यशस्वी जायसवाल

भारत के लिए डोमनिका टेस्ट में डेब्यू करने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. जायसवाल ने डेब्यू मैच में शानदार शतक लगाया. जायसवाल ने डेब्यू मैच में 171 रनों की पारी खेली. अपने पहले मैच में इतनी शानदार शतकीय पारी खेल जायसवाल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किया. वह डेब्यू में शतक जड़ने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बन गए. वहीं बतैौर ओपनर शतक लगाने वाले जायसवाल चौथे भारतीय बल्ल्बाज बने. जायसवाल ने अपनी इनिंग में शानदार कंट्रोल दिखाया. हालांकि वह पहले मुकाबले में दोहरा शतक लगाने से चूक गए पर उन्होंने 171 रनों की पारी से फैंस का दिल जीत लिया.

अश्विन ने दोनों इनिंग्स में झटके फाइफर

भारत के लिए गेंदबाजी की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में आर अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत को यह बता दिया कि वह क्यों दुनिया के नंबर वन टेस्ट बॉलर हैं. अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले इनिंग में 5 विकेट अपने नाम किया था. अश्विन की विकेट की भूख यहीं नहीं रूकी उन्होंने दूसरी इनिंग में भी वेस्टइंडीज बल्लेबाजों का शिकार करना जारी रखा. अश्विन ने दूसरी इनिंग में 7 विकेट अपने नाम किया. अश्विन के सामने वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका हर बैट्समैन अश्विन को खेलते हुए असहज नजर आएं. दिग्गज स्पिनर ने इसका पूरा फायदा उठाया और पहले मैच में 12 विकेट अपने नाम किया.

डेब्यू में शतक लगाकर यशस्वी हुए भावुक

भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल भावुक हो गए थे. उन्होंने अपने शतक के बाद कहा था कि ‘यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है. भारतीय टीम में मौके मिलना बहुत मुश्किल है. मैं सभी समर्थकों, टीम प्रबंधन और रोहित भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं. पिच धीमी है और आउटफील्ड बहुत धीमी है, यहां बल्लेबाजी करना कठिन और चुनौतीपूर्ण था. यह का मौसम भी काफी गर्म था लेकिन मैं अपने देश के लिए कुछ करना चाहता था. बस गेंद-दर-गेंद खेलता रहा और अपने क्रिकेट का आनंद लेता रहा. जायसवाल ने कहा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है. मुझे यह चुनौती पसंद है. मैं उस स्थिति का आनंद लेता हूं जब गेंद स्विंग और सीम करती है. हमने हर चीज पर कड़ी मेहनत की है. मैं सिर्फ खुद को अभिव्यक्त करने के लिए निकला हूं. उन्होंने कहा कि मैं सभी का आभारी हूं. यह सिर्फ एक शुरुआत है और मैं आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.’

डेब्यू में शतक लगाने वाले मुंबई के चौथे बल्लेबाज बने जायसवाल

जायसवाल मुंबई के ऐसे चौथे बल्लेबाज बन गये हैं, जिसने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा है. इससे पहले मुंबई के रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ ने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा है. ओवरऑल बात करें तो सबसे पहले टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ हैं. अमरनाथ ने इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इस क्लब में वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों का भी नाम है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था. अब यह देखना मजेदार होगा कि शुक्रवार को तीसरे दिन जायसवाल अपनी पारी को कहां तक ले जाते हैं. वह दोहरा शतक जड़ने का प्रयास जरूर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें