23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL 3rd ODI: हेड टू हेड, पिच और मौसम की रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत, श्रीलंका से 3 IND vs SL वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है, इंडियन टीम की कोशिश होगी की वो सीरीज को बराबरी पर समाप्त करें.

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनलिस्ट भारत, श्रीलंका से 3 IND vs SL वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है. पहला मैच बराबरी पर समाप्त होने के बाद, रोहित शर्मा की टीम अब सीरीज बराबर करने के लिए केवल तीसरा वनडे खेल सकती है, जो 7 अगस्त को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा 2 पारियों में 122 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं. वह दोनों टीमों की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. भारत के दूसरे सबसे बेहतरीन बल्लेबाज अक्षर पटेल हैं. उन्होंने 2 पारियों में 77 रन बनाए हैं.

वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए हैं और वह भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए हैं. मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए हैं. साफ है कि भारत इस सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है, चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी.

दूसरे वनडे में जेफरी वेंडरसे ने सबको चौंका दिया. उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट लिए. उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे ए-लिस्टर्स के विकेट लिए. कप्तान चरिथ असलांका ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 पारियों में 6 विकेट लिए. डुनिथ वेल्लालेज 2 पारियों में 106 रन बनाकर श्रीलंका के सर्वोच्च स्कोरर हैं. उन्होंने 2 विकेट भी लिए हैं.

Image 82
Ind vs sl 3rd odi: virat kohli in nets

IND vs SL: हेड टू हेड

भारत और श्रीलंका ने एक दूसरे के खिलाफ 170 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं. इनमें से भारत ने 99 जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 58 जीते हैं. ग्यारह मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि दो मैच बराबरी पर समाप्त हुए.

IND vs SL 3rd ODI: पिच और मौसम की रिपोर्ट

इस सीरीज में स्पिनरों ने प्रेमदासा में गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है और यह सिलसिला जारी रहने वाला है. शिवम दुबे जैसे धीमे गेंदबाज भी भारत के लिए प्रभावी रहे हैं. श्रीलंका ने दिखा दिया है कि धैर्य के साथ बल्लेबाज संघर्षपूर्ण स्कोर बना सकते हैं. इस सीरीज में उनकी पहली पारी के स्कोर अपराजित रहे.

Image 81
Ind vs sl 3rd odi

एक्यूवेदर के अनुसार, 7 अगस्त को मैच के दौरान बारिश की लगभग 40% संभावना है. बारिश और आंधी की भविष्यवाणी के बावजूद, कोलंबो में होने वाले मैचों पर इस सीरीज में मौसम का कोई असर नहीं पड़ा है. तापमान 28-30 डिग्री के आसपास रहेगा.

Also Read: Paris Olympics 2024: आज भारत की झोली में आ सकते हैं चार ‘गोल्ड’, देखें शेड्यूल

India tour of Sri Lanka: लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त (आज) को खेला जाएगा, जबकि मैच दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. Sony Sports नेटवर्क इसका सीधा प्रसारण टीवी पर करेगा. ऑनलाइन लाइव-स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर दिखाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें