24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: आज भारत की झोली में आ सकते हैं चार ‘गोल्ड’, देखें शेड्यूल

Paris Olympics 2024: आज यानी खेलों के 12वें दिन भारत के खाते में कुल 4 गोल्ड मेडल आने की उम्मीद है. गोल्ड मेडल के लिए लोगों की सबसे ज्यादा निगाहें विनेश फोगाट पर होंगी.

Paris Olympics 2024 का आज (7 अगस्त) 12वां दिन है. भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का 11वां दिन काफी रोमांच से भरा हुआ था. जहां देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास के साथ ही अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली. इसके अलावा महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में जगह हासिल कर ली. अब आज यानी 12वें दिन भारत के खाते में कुल 4 गोल्ड मेडल आने की उम्मीद है. गोल्ड मेडल के लिए लोगों की सबसे ज्यादा निगाहें विनेश फोगाट पर होंगी. कुश्ती के अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज में, मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले फाइनल और वेटलिफ्टिंग में गोल्ड आ सकता है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू एक्शन में दिखाई देंगी, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था. वहीं 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले नजर आएंगे. अविनाश 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे. एथलेटिक्स के मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले फाइनल में प्रियंका और सूरज पंवार की जोड़ी मैदान पर होगी. तो मैच से पहले चलिए जानते हैं भारत का आज का शेड्यूल कैसा रहेगा.

Paris Olympics 2024: हॉकी में भारत के पास था इतिहास रचने का मौका

आठ बार की चैंपियन भारतीय टीम ने आखिरी बार ओलंपिक स्वर्ण 1980 में मॉस्को में और रजत 1960 में रोम में जीता था. भारत को मैच में 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दो ही गोल में बदल सके. भारत ने बेहद आक्रामक शुरुआत करते हुए दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाया जिस पर हरमनप्रीत का शॉट बचा लिया गया. अगले मिनट में फिर मिला पेनल्टी कॉर्नर भी बेकार गया. भारत को सातवें मिनट में लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले और चौथे को हरमनप्रीत ने गोल में बदला. भारतीय कप्तान का यह पेरिस ओलंपिक में आठवां गोल था.

Paris Olympics 2024: विनेश ने चार बार की विश्व चैंपियन को हराया

विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन कुश्ती को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने अपने क्यूबाई प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से हराया. आज के पहले मुकाबले में विनेश ने तोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी को खेल के आखिरी सेकंड में हराया. इससे पहले सुसाकी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 82 मुकाबलों में से किसी में भी हारीं. जापान की इस शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को शायद ही इस बात का अंदाजा था कि इन खेलों के पहले मुकाबले में ही उन्हें किस चुनौती का सामना करना है. विनेश ने आखिरी कुछ सेकेंडों में मैच का पासा पलटते हुए 3-2 की यादगार जीत दर्ज की.

Paris Olympics 2024: 7 अगस्त को भारत का शेड्यूल

एथलेटिक्स

  • मिक्स्ड मैराथन रेस वॉक रिले – सूरज पंवार-प्रियंका गोस्वामी- सुबह 11:00 बजे
  • पुरुषों की ऊंची कूद क्वालिफिकेशन – सर्वेश कुशारे – दोपहर 1:35 बजे
  • महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 – ज्योति याराजी – दोपहर 1:45 बजे
  • वुमेंस जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन – अन्नू रानी – दोपहर 1:55 बजे
  • मेंस ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन – अब्दुल्ला अबूबकर और प्रवीण चित्रवेल – रात 10:45 बजे
  • पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल – अविनाश साबले – देर रात 1:13 बजे.

गोल्फ

  • महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 – अदिति अशोक और दीक्षा डागर – दोपहर 12:30 बजे.

टेबल टेनिस

  • महिला टीम (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा अर्चना कामथ) क्वार्टर फाइनल – टीम इंडिया बनाम जर्मनी – दोपहर 1:30 बजे.

वेटलिफ्टिंग

  • महिला 49 किग्रा – मीराबाई चानू – रात 11:00 बजे.  

कुश्ती

  • वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 – अंतिम पंघाल बनाम जेनेप येतगिल – दोपहर 2:30 बजे
  • वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – शाम 4:20 बजे
  • वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – रात 10:25 बजे
  • वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच – विनेश फोगाट बनाम सारा एन हिल्डेब्रांट – देर रात 12:30 बजे. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें