16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उड़ता तिलक, चीते की तरह उछलकर बचाया छक्का; अगले ओवर में डगआउट में बैठे आएं नजर VIDEO

IND vs SA: टीम इंडिया के स्टार तिलक वर्मा ने रायपुर में अपनी शानदार फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया. एक सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर आए तिलक वर्मा ने टीम के लिए एक शानदार छक्का रोका. वह हवा में उड़े, गेंद को कैच किया और बाउंड्री से बाहर गिरते समय गेंद को वापस मैदान की ओर उछाल दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

IND vs SA: तिलक वर्मा भले ही रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने शानदार फील्डिंग से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. तिलक ने अपनी टीम के लिए पांच रन बचाए. बुधवार को साउथ अफ्रीका जब 359 रन के टारगेट का पीछा कर रहा था, तब तिलक सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर आए और पारी के 20वें ओवर में एक बड़ा छक्का बचाया. फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के ओपनर, एडेन मार्करम ने 20वें ओवर की कुलदीप यादव की चौथी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेला था लेकिन तिलक ने उसे रोक दिया. Tilak Varma saved a six by flying in air Video viral

तिलक वर्मा ने दिखाई चीते से फुर्ती

लॉन्ग-ऑन पर खड़े तिलक ने ऊंची छलांग लगाई और दोनों हाथों से कैच लपक लिया. हालांकि, जब उन्हें एहसास हुआ कि वह बाउंड्री के बाहर जाने वाले हैं तो जमीन छुने से पहले ही उन्होंने गेंद को वापस मैदान के अंदर फेंक दिया. उन्होंने कमाल का एथलेटिकिज्म और सूझबूझ दिखाया, जिसका एक वीडियो क्लिप तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि तिलक ने कितनी तेजी से हवा में छलांग लगाई और कितनी खूबसूरती से गेंद को कैच किया. हालांकि अगले ओवर में वह मैदान से बाहर डगआउट में बैठे नजर आए.

इससे पहले, तिलक ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मिड-इनिंग्स ब्रेक के दौरान टूर्नामेंट के एंबेसडर रोहित शर्मा के साथ भारत की T20I वर्ल्ड कप जर्सी लॉन्च की. T20 वर्ल्ड कप का 10वां एडिशन 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में आठ जगहों पर खेला जाएगा. भारत को ग्रुप ए में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया के साथ रखा गया है. भारत 7 फरवरी को मुंबई में अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएसए से भिड़ेगा. पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी, इसलिए उसके मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.

भारत की टी20 आई टीम में शामिल हैं तिलक वर्मा

तिलक का आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की T20I सीरीज के दौरान था, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था और दो मैच बारिश की वजह से धुल गए थे. 23 साल का यह खिलाड़ी इस महीने के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज में वापसी करेगा. उन्हें सोमवार को घोषित सूर्यकुमार की लीडरशिप वाली 15 लोगों की टीम में शामिल किया गया है. शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की भी टीम में वापसी हुई है, हालांकि गिल को फिटनेस क्लियरेंस लेना होगा. जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजों की अगुवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें…

विराट कोहली का बैक टू बैक शतक, सचिन के ऑलटाइम रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे

IND vs SA: रुतुराज गायकवाड़ की सेंचुरी, 77 गेंद पर जड़ा करियर का पहला ODI शतक

Ravi Shastri 2
उड़ता तिलक, चीते की तरह उछलकर बचाया छक्का; अगले ओवर में डगआउट में बैठे आएं नजर video 3
AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel