10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया को बदलना होगा इतिहास! WTC फाइनल के लिए हर हाल में चाहिए जीत

India vs South Africa: टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भारत चौथे स्थान पर मौजूद है और उसके पास 58.33 फीसदी अंक हैं.

India vs South Africa : एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही भारतीय टीम मुश्किलों में फंस चुकी है. मैच जीतकर कंगारू टीम टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ चुकी है. अब फाइनल की राह में बने रहने के लिए भारत को अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यहीं नहीं भारत को आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की राह आसान करने के लिए द अफ्रीका को उसके घर में हराना होगा.

टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भारत चौथे स्थान पर मौजूद है और उसके पास 58.33 फीसदी अंक हैं. वहीं उससे ऊपर पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम है. अगर भारत को टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो उसे इनमें से दो टीमों को पीछे करना होगा. आने वाले समय में भारत को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है और भारत के जीतने पर श्रीलंका अंकतालिका में उससे नीचे चली जायेगी, लेकिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ना भारत के लिए काफी मुश्किल होगा.

Also Read: IND vs SA: जानिए कौन हैं रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में जगह बनाने वाले प्रियांक पांचाल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचूरियन में खेला जायेगा. भारतीय टीम वहां पर तीन टेस्ट मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करनेवाली टीम इंडिया कोहली के नेतृत्व में झंडा गाड़ने की कोशिश करेंगी. हालांकि भारत का वहां पर रिकॉर्ड खराब रहा है और अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

  • द अफ्रीका में अब तक भारत की झोली रही है खाली

  • अफ्रीका में 22 टेस्ट में से सिर्फ 3 में ही मिली है जीत

  • 2010 में सीरीज ड्रॉ कराने में रहे थे सफल

दौरे से पहले भारत को लगा झटका

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गये, क्योंकि मुंबई में टीम के नेट सत्र के दौरान उनके बायें पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और साथ ही उनके हाथ में भी चोट लगी. भारत-ए के कप्तान प्रियांक पांचाल टेस्ट सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित का विकल्प होंगे. बीसीसीआइ ने कहा कि टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बायें पैर की मांसपेशियों में चोट लगी. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गये हैं. प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे. बीसीसीआइ ने कार्यवाहक उप कप्तान की घोषणा नहीं की है .

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel