10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA: जानिए कौन हैं रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में जगह बनाने वाले प्रियांक पांचाल

India Tour of South Africa: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह प्रियांक पंचाल शामिल हुए हैं.

India Tour of South Africa : टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहल बड़ा झटका लगा है. टीम के उपकप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं. बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका को 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आराम दिया गया है. उनकी जगह भारत सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है. कौन है ये युवा बल्लेबाज प्रियांक पंचाल जिनको टीम में शामिल किया गया है आइए जानते हैं.


कौन हैं प्रियांक पांचाल

प्रियांक पांचाल ने हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए की ओर से खेलते हुए अनऑफिशियल टेस्ट की 3 पारियों में 40 की औसत से 120 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन था. दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांक 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 24 शतक और 25 अर्धशताकें के साथ कुल 7011 रन बना चुके हैं. वहीं नवंबर 2016 में तब बड़ा मौका आया जब इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार तिहरा शतक जड़ दिया और 2016-17 के उस सीजन में वो सर्वाधिक रन (1310) बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. वहीं इसी साल (2021) वो भारत के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के साथ जोड़ गए हालांकि उनको खेलने का मौका नहीं मिला था.

Also Read: Rohit Sharma Wedding Anniversary: रितिका सजदेह हुईं रोमांटिक, रोहित शर्मा को कहा – हैप्पी एनिवर्सरी बेबी

बता दें कि बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि प्रियांक पांचाल भारत की टेस्ट टीम में चोटिल रोहित शर्मा की जगह लेंगे. रोहित को कल मुंबई में अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गयी थी. रोहित शर्मा को हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के वनडे टीम का कप्तान बनाया है, यहीं नहीं रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है.

भारत की टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel