21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA:  दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित, वनडे में बावुमा की वापसी, रबाडा का बाहर होना चर्चा में

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. टेम्बा बावुमा की वनडे में वापसी हुई है जबकि एडन मार्करम टी20 टीम की कमान संभालेंगे. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इंजरी के कारण दोनों फॉर्मेट से बाहर हो गए हैं.

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच मेहमान टीम ने वनडे और टी20 स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शनिवार से गुवाहाटी में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से ठीक पहले यह घोषणा की गई. दक्षिण अफ्रीका ने वनडे टीम की कमान एक बार फिर टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को सौंपी है जो इंजरी से उबरकर वापसी कर रहे हैं. वहीं टी20 टीम की कप्तानी एडन मार्करम (Aiden Markram) करेंगे. तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की यह लंबी सीरीज भारत के घरेलू मैदान पर खेली जाएगी जहां कई नए चेहरे भी नजर आएंगे.

बावुमा की कप्तानी में वनडे टीम तैयार

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टेम्बा बावुमा पर भरोसा जताया है. वह पाकिस्तान के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में इंजरी के कारण नहीं खेले थे लेकिन अब टीम में उनकी वापसी हुई है. बोर्ड ने साफ किया कि बावुमा की फिटनेस रिपोर्ट सकारात्मक है और वह पूरी तरह तैयार हैं. उनकी मौजूदगी से टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी. वहीं नई प्रतिभा के तौर पर रुबिन हरमन को भी मौका दिया गया है. हरमन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और अच्छी विकेटकीपिंग के साथ उपयोगी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था.

कगिसो रबाडा सीरीज से बाहर

टीम ऐलान के दौरान सबसे बडी खबर रही स्टार पेसर कगिसो रबाडा का बाहर होना. रबाडा इंजरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और इसी वजह से उन्हें वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में आराम दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी रबाडा की गैरमौजूदगी में थोडी कमजोर दिख सकती है लेकिन टीम ने स्पष्ट किया है कि आने वाले बडे टूर्नामेंट्स को देखते हुए उनका मैनेजमेंट जरूरी है. उनकी जगह स्क्वाड में युवा गेंदबाजों को मौका दिया गया है जिन्हें भारत जैसे मजबूत विपक्ष के खिलाफ खेलने का अच्छा अनुभव मिलेगा.

भारत में वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत के तीन अलग अलग शहरों में खेली जाएगी. पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा जहां घरेलू दर्शकों की भारी भीड देखने को मिल सकती है. इसके बाद दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. यह मैदान हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का नया केंद्र बना है और यहां हमेशा रोमांचक माहौल रहता है. तीसरा और आखिरी वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आयोजित होगा. विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है लेकिन स्पिनर भी बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

टी20 टीम में नॉर्किया का बडा रिटर्न

टी20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका की कमान एडन मार्करम को सौंपी गई है. मार्करम की कप्तानी में टीम ने पिछले एक साल में आक्रामक खेल दिखाया है. इस फॉर्मेट की सबसे बडी खबर रही एनरिक नॉर्किया की वापसी. नॉर्किया लंबी इंजरी से जूझ रहे थे और काफी समय से टीम से बाहर थे लेकिन अब टी20 सीरीज के लिए उन्हें फिट घोषित किया गया है. उनकी तेज गेंदबाजी भारत के बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती है. मार्करम ने कहा है कि युवा और अनुभवी मिश्रण के साथ टीम इंडिया को टक्कर देने को तैयार है.

पांच मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. पहला टी20 9 दिसंबर को कटक में होगा जहां तेज आउटफील्ड और पावर हिटर्स की परीक्षा देखने को मिलेगी. दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ में खेला जाएगा. तीसरा टी20 14 दिसंबर को धर्मशाला में निर्धारित है जहां ठंडी हवा और पेसर फ्रेंडली कंडीशन मैच का रंग बदल सकती हैं. चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में और पांचवां और आखिरी टी20 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह लंबी सीरीज दोनों टीमों की बेंच स्ट्रेंथ और संयोजन का बडा परीक्षण होगी.

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, और प्रेनेलन सुब्रेयन.

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे और ट्रिस्टन स्टब्स.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: रांची वनडे के लिए 21 नवंबर से ऑनलाइन टिकट, JSCA स्टेडियम जाने से पहले ये वीडियो जरूर देखें

IND vs SA 2nd Test: कब और कहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका लाइव मैच, जानें पूरी डिटेल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel