16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन, विराट और द्रविड़ की लिस्ट में शामिल होंगे रोहित शर्मा, करना होगा ये काम

IND vs SA: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर धूम मचाने की तैयारी में हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में होने वाले पहले वनडे में उतरेंगे तो उनकी नजरें एक उपलब्धि पर होगी. वह अपने 20000 इंटरनेशनल रन पूरा करना चाहेंगे. ऐसा करने के लिए उन्हें 98 रनों की जरूरत है.

IND vs SA: पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा क्रिकेट में 20,000 रन का आंकड़ा छूने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनने के कगार पर हैं. रोहित 30 नवंबर से रांची के जेएससीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में मैदान पर वापसी करेंगे. रोहित के नाम 502 मैचों में 19,902 अंतरराष्ट्रीय रन हैं. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 67 टेस्ट मैचों में 4,301 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4,231 और वनडे में 11,370 रन दर्ज हैं. वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल होने से केवल 98 रन दूर हैं. Rohit Sharma can be included in list of Sachin Virat and Dravid

सचिन ने खड़ा किया है रनों का पहाड़

सचिन तेंदुलकर 34,357 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं, उनके बाद विराट कोहली 27,673 रनों के साथ दूसरे और द्रविड़ 24,064 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. मुंबईकर रोहित ने 2024 विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और मई में टेस्ट क्रिकेट से भी दूरी बना ली. अब वह केवल एक ही प्रारूप में खेलते हैं. दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद, उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलने की भी उम्मीद है. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए गए पिछले शतक के बाद रोहित रांची वनडे में मैदान पर पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे.

रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में

ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे में उन्होंने 125 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए थे, जिससे भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद एक जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था. उनकी पारी में 13 चौके और तीन छक्के शामिल थे. रोहित शर्मा की तरह ही केवल वनडे में खेलने वाले विराट कोहली भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा. इस हफ्ते की शुरुआत में घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के हाथों में भारत को दो टेस्ट की सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

ये भी पढ़ें…

जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में विराट कोहली ने खेली थी 160 रनों की ताबड़तोड़ पारी

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी वापसी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel