ePaper

IND vs SA 1st T20: कटक में क्या बल्ले से बरसेंगे रन? कैसा है मौसम का मिजाज, जानें पूरी डिटेल

9 Dec, 2025 11:30 am
विज्ञापन
IND vs SA 1st T20 Pitch Report and weather forecast

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक की पिच का निरीक्षण करते गौतम गंभीर, फोटो- PTI

IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में होने वाला पहला टी20I 2026 विश्व कप की तैयारी का अहम पड़ाव होगा. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में भारत बेहतरीन फॉर्म में है जबकि चोटों और खराब लय से जूझ रही साउथ अफ्रीका टीम बड़ी चुनौती का सामना करेगी. लाल मिट्टी की नई पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है.

विज्ञापन

IND vs SA 1st T20: भारत दो महीने बाद होने वाले 2026 टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) की तैयारी कटक से शुरू करेगा. यह वही मुकाबला है जिसकी याद 2024 विश्व कप फाइनल को ताजा कर देती है, जब भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर अपना लम्बा आईसीसी खिताबी सूखा खत्म किया था. अब टीम में बड़ा बदलाव आ चुका है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारत लगातार जीत की राह पर है. ऐसे में कटक का पहला टी20I दोनों टीमों के इरादों को मजबूत तरीके से पेश करेगा.

भारत की बदली हुई टीम

विश्व कप के बाद भारत की टी20 टीम में नया अध्याय शुरू हुआ है. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने एशिया कप में अजेय रहकर खिताब जीता और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया. सूर्य की आक्रामक सोच और युवा खिलाड़ियों पर भरोसे ने टीम को लगातार जीत दिलाई है. शुभमन गिल (Shubman Gill) की वापसी और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumah) का जुड़ना भारत को और मजबूत बनाता है. टीम का मनोबल इस समय उचाई पर है और घरेलू परिस्थितियां भी उनके पक्ष में हैं.

साउथ अफ्रीका की चुनौतियां

साउथ अफ्रीका पिछले कुछ समय में द्विपक्षीय सीरीज में संघर्ष कर रही है. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें हार झेलनी पड़ी है. अब भारत दौरे पर भी टीम पूरी ताकत से नहीं उतर पाएगी क्योंकि कागिसो रबाडा पहले से बाहर हैं और अब टोनी डे जॉर्जी तथा क्वेना माफाका भी चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं. यह सीरीज उनकी बेंच स्ट्रेंथ की बड़ी परीक्षा होगी. हालांकि टीम यह साबित करना चाहेगी कि वे अभी भी बड़े मंच पर चुनौती देने में सक्षम हैं.

बराबती स्टेडियम पिच रिपोर्ट

कटक का बराबती स्टेडियम पहली बार लाल मिट्टी की पिच पेश करेगा. इस तरह की सतह आम तौर पर उछाल देती है और बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का पूरा मौका मिलता है. थोड़ी सी नमी के कारण गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आएगी और यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने की उम्मीद है. सूर्यकुमार यादव ने भी प्री मैच बातचीत में कहा कि लाल मिट्टी की पिच उन्हें हैरान जरूर कर गई है, लेकिन उनका मानना है कि यह बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन साबित होगी.

कटक में मौसम का हाल और टॉस का महत्व

कटक में मौसम सूखा रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 20 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. हल्की धुंध और 40 प्रतिशत से अधिक नमी के कारण शाम के समय ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. वनडे सीरीज में ओस के कारण टीमें पहले गेंदबाजी चुनती रही हैं और यह रुझान टी20 में भी दिख सकता है. तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवर ही असरदार होंगे जबकि बाद में बल्लेबाजी आसान होगी.

IND vs SA सीरीज का कार्यक्रम 

पहला मुकाबला कटक में होगा जिसके बाद सीरीज नए चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद जाएगी. पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है क्योंकि टीम ने विश्व कप फाइनल और पिछले साल साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतकर उन्हें दो बार हराया है. घरेलू परिस्थितियों, बेहतर फॉर्म और मजबूत संयोजन के कारण भारत बड़ी दावेदार के तौर पर मैदान में उतरेगा. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए यह मौका है कि वे खुद को फिर से प्रतिस्पर्धी साबित करें.

ये भी पढ़ें-

बुमराह के ओवर्स… पार्थिव पटेल ने IND vs SA टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को दिया गुरुमंत्र

अभिषेक को रोकना… IND vs SA टी20 मैच से पहले एडन मार्करम के बयान ने सभी को चौंकाया

IND vs SA Live Streaming: इस चैनल पर देख सकेंगे भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज, जानें पूरी डिटेल

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें