21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs OMAN, Asia Cup 2025: कैसे और कहां देख सकते हैं भारत-ओमान का मैच, जानें लाइव की पूरी डिटेल

IND vs OMAN Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत बनाम ओमान मुकाबला 19 सितंबर को अबूधाबी में होगा. जानें कैसे सोनी स्पोर्ट्स, सोनी लिव और फैनकोड पर मैच लाइव देखा जा सकता है.

IND vs OMAN Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. लीग चरण का समापन होने वाला है और इसके बाद शुरू होंगे सुपर-4 के मुकाबले. पहले राउंड की टीमें बाहर हो जाएंगी और एशिया की दिग्गज टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. भारतीय टीम का आखिरी लीग मुकाबला अब 19 सितंबर को अबूधाबी में ओमान के खिलाफ होगा. क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस मैच को आप बेहद कम दाम में अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर आसानी से देख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं सभी विकल्प और उनके खर्चे.

टीवी में देख सकते हैं एशिया कप

एशिया कप 2025 के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं, तो सोनी स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. यहां आपको हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ कई अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री का विकल्प मिलेगा. लोकल भाषा में कमेंट्री का मजा ही अलग होता है और इससे मैच देखने का अनुभव और भी शानदार बन जाता है.

मोबाइल पर कैसे देखें लाइव मैच?

टीवी के अलावा अगर आप अपने मोबाइल में एशिया कप का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए सोनी लिव एप सबसे अच्छा विकल्प है. इस एप पर आपको टूर्नामेंट के सभी मैच लाइव देखने को मिलेंगे. हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. सोनी लिव के अलग-अलग प्लान उपलब्ध हैं, जिन्हें चुनकर आप आसानी से भारत बनाम ओमान समेत बाकी मुकाबलों का आनंद ले सकते हैं.

इस एप पर भी देख सकते हैं मैच

अगर किसी वजह से आप सोनी स्पोर्ट्स या सोनी लिव पर मैच नहीं देख पाते, तो आपके पास एक और विकल्प है फैनकोड एप. फैनकोड ने सोनी से मैच दिखाने के राइट्स लिए हैं और यह पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म है. यहां पर आप क्रिकेट के अलावा कई अन्य खेल भी देख सकते हैं. फैनकोड एप पर एशिया कप 2025 का पूरा टूर्नामेंट देखने के लिए 189 रुपये का पास उपलब्ध है. इस पास से आप सुपर-4 और फाइनल तक के सभी मैचों का मजा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

UAE के मैच से पहले एशिया कप में पाकिस्तान का बड़ा ड्रामा, जानें मैच होगा की नहीं

World Athletics Championships 2025: नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, टोक्यो में स्वर्ण पदक बचाने की चुनौती

स्मृति मंधाना ने रचा भारतीय महिला क्रिकेट में इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका शतक

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel